गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. madhu shah is playing the role of mgrs wife janaki in kangana ranauts thalaivi
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 अक्टूबर 2020 (11:37 IST)

कंगना रनौट की 'थलाइवी' में यह एक्ट्रेस निभाएंगी MGR की पत्नी का किरदार!

कंगना रनौट की 'थलाइवी' में यह एक्ट्रेस निभाएंगी MGR की पत्नी का किरदार! - madhu shah is playing the role of mgrs wife janaki in kangana ranauts thalaivi
कंगना रनौट की अपकमिंग फिल्म 'थलाइवी' इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म में कंगना तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता के किरदार में नजर आएंगी। अब खबर आ रही है कि इस फिल्म 90 की दशक की फेमस एक्ट्रेस मधु शाह को भी साइन किया गया है।

 
खबरों के अनुसार थलाइवी में मधु शाह तमिलनाडु के पू्र्व सीएम MGR की पत्नी के रोल में नजर आएंगी। मधु, जानकी अम्मा का किरदार निभाएंगी। MGR और जानकी अम्मा का जयललिता की जिंदगी पर गहरा असर रहा था, ऐसे में फिल्म में भी इसे एक अहम पहलू माना जा रहा है।
 

मधु शाह जानकी अम्मा बन काफी एक्साइटेड हैं। वे मानती हैं कि उन्हें इस फिल्म के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी है। उन्हें अपने इमोशन्स पर काफी काम करना पड़ा है। उन्होंने कहा, मैं कभी भी जानकी अम्मा से नहीं मिल पाई थी। लेकिन मेरी जयललिता से मुलाकात जरूर हुई थी.।उन्होंने मुझे मेरी फिल्म रोजा के लिए स्टेट अवॉर्ड दिया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें रोजा में मेरा काम पसंद आया था।
 
फिल्म में अपने किरदार की तैयारी को लेकर मधु बताती हैं कि उन्हें कई पुराने वीडियोज देखने पड़ते हैं। वे जानकी अम्मा के बोलने से लेकर चलने के स्टाइल तक, सबकुछ फॉलो करने की कोशिश करती हैं। वे मानती हैं कि किसी की जिंदगी को बड़े पर्दे पर दिखाना काफी मुश्किल काम है।
 
गौरतलब है कि मधु शाह ने फिल्म 'फूल और कांटे' से हिन्दी सिनेमा में अपने अभिनय करियर का आगाज किया था। साउथ सिनेमा में मधुबाला के नाम से मशहूर मधु जयललिता की बायोपिक थलाइवी के अलावा एक वेब सीरीज एस्केप में भी नजर आने वाली हैं।
 
ये भी पढ़ें
कोरोना का असर : आदित्य नारायण के अकाउंट में बचे बस इतने रुपए, बोले- काम न मिला तो बेचनी पड़ेगी बाइक