गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sameera reddy becomes mother second time blessed with a baby girl
Written By

दूसरी बार मां बनीं समीरा रेड्डी, बेटी के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीर

दूसरी बार मां बनीं समीरा रेड्डी, बेटी के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीर - sameera reddy becomes mother second time blessed with a baby girl
बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी दूसरी बार फिर मां बन गई हैं। समीरा ने एक बेटी को जन्म दिया है। इससे पहले समीरा ने साल 2015 में बेटे हंस को जन्म दिया था जो अब 4 साल का है।

समीरा ने अपने फैंस के साथ इस खुशी को साझा किया है। एक्ट्रेस ने नवजात का हाथ थामे एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की।  फोटो के साथ समीरा ने कैप्शन में लिखा, 'आज हमारी नन्हीं परी इस दुनिया में आ गई। मेरी प्यारी बेटी। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए शुक्रिया।' 
 
समीरा के फैंस घर में नन्हा मेहमान आने पर उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। समीरा रेड्डी को लेबर पेन की शिकायत के बाद गुरुवार रात मुंबई के खार स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
समीरा रेड्डी ने साल 2014 में कारोबारी अक्षय वर्दे के साथ शादी की थी। शादी के बाद समीरा ने फिल्मों से दूरी बना ली, हालांकि वह पेज 3 इवेंट्स में जरूर नजर आती हैं।
ये भी पढ़ें
अपने पहले बच्चे को जन्म देने से पहली ट्रेवलर बनीं एमी जैक्सन