गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. amy jackson share bold photo flaunts her baby bump
Written By

अपने पहले बच्चे को जन्म देने से पहली ट्रेवलर बनीं एमी जैक्सन

अपने पहले बच्चे को जन्म देने से पहली ट्रेवलर बनीं एमी जैक्सन - amy jackson share bold photo flaunts her baby bump
बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन इन दिनो अपनी प्रेग्नेंसी को एंजॉय कर रही हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान वह फोटशूट का भी जमकर लुत्फ उठा रही हैं। बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई उनकी बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

एमी जैक्सन वैकेशन का भी जमकर लुत्फ उठा रही हैं। वेकेशन की शानदार तस्वीरें एमी के अकाउंट पर देखने को मिलती रहती हैं। हाल ही में एमी ने अपने सोशल अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। यह तस्वीर भी उनके वेकेशन के दौरान की है जिसका जिक्र एमी ने अपनी इस तस्वीर में किया है। 
 
एमी जैक्सन ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि 'आने वाला बेबी पिछले नौ महीनों में इतनी सारी जगह जा चुका है जितना मैं अपने पहले नौ सालों में नहीं गई थी। तस्वीर में एमी व्हाइट ड्रेस में नाव की सवारी का आनंद लेते नजर आ रही हैं।
 
एमी इन दिनों वेनिस में छुट्टियां एंजॉय कर रही हैं। फुल प्रेग्नेंसी यानि कि 9वें महीने में एमी अपने होने वाले बच्चे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। एमी ने लंदन में अपने बॉयफ्रेंड जॉर्ज पनायिटू से ऑफिशियली सगाई की है। एमी ने 1 जनवरी 2019 को पब्लिकली अनाउंस किया था कि वह साल 2020 में अपने बॉयफ्रेंड से शादी करेंगी।
ये भी पढ़ें
सुपर 30 : फिल्म समीक्षा