शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. samantha is second highest paid actress in south film industry
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 11 मार्च 2022 (11:58 IST)

सामंथा बनीं साउथ इंडस्ट्री की दूसरी सबसे महंगी एक्ट्रेस, एक फिल्म के चार्ज कर रहीं इतने करोड़ रुपए!

सामंथा बनीं साउथ इंडस्ट्री की दूसरी सबसे महंगी एक्ट्रेस, एक फिल्म के चार्ज कर रहीं इतने करोड़ रुपए! | samantha is second highest paid actress in south film industry
सामंथा रुथ प्रभु साउथ इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार है। बीते दिनों सामंथा पति नागा चैतन्य संग तलाक को लेकर चर्चा में थीं। इसके बाद वह अपने पहले आइटम सॉन्ग Oo Antava को लेकर सुर्खियों में आ गई थीं। अब खबर आ रही हैं कि सामंथा साउथ इंडस्ट्री की दूसरी सबसे महंगी एक्ट्रेस बन गई हैं।

 
खबरों के अनुसार साल 2010 में फिल्म 'विन्नईथांडी वरुवाया' में एक कैमियो कर अपने करियर की शुरुआत करने वाली सामंथा अब एक फिल्म के लिए 3-5 करोड़ रुपए चार्ज कर रही हैं। वहीं पहले नंबर पर नयनतारा का नाम है, जो एक ‍फिल्म के लिए 5-6 करोड़ रुपए फीस लेती है।
 
कहा जा रहा कि सामंथा की बढ़ी फीस की डिमांड प्रोडक्शन हाउस पर डिपेंड करती है। उन्होंने अपने सुपरहिट आइटम सॉन्ग Oo Antava के लिए 5 करोड़ चार्ज किए थे। सामंथा की लगातार हो रही ये ग्रोथ देखकर उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं होगा।
 
सामंथा जल्द ही विजय सेतुपति और नयनतारा की लीड रोल वाली फिल्म 'काथुवाकुला रेंदु काधल' नजर आने वाली है। इसके अलावा वह माइथोलॉजी फिल्म 'शकुंतलम' में रानी शकुंतला के किरदार में दिखेंगी। 
 
ये भी पढ़ें
शादी करने के लिए कार्तिक आर्यन को फैन ने दिया इतने करोड़ का ऑफर, एक्टर ने दिया यह जवाब