गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Salman Khan wanted to marry Juhi Chawla, but her father said no
Written By
Last Updated : गुरुवार, 8 अक्टूबर 2020 (16:53 IST)

Video: जब जूही चावला का हाथ मांगने उनके पापा के पास पहुंचे थे सलमान खान, जानें फिर क्या हुआ

Salman Khan
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के अफेयर्स हमेशा ही चर्चा में रहे हैं। सलमान का नाम कई एक्ट्रेस से जुड़ा। संगीता बिजलानी, सोमी अली से लेकर ऐश्वर्या राय, कैटरीना कैफ, लूलिया वंतूर तक। लेकिन क्या आपको बता है कि सलमान खान कभी एक्ट्रेस जूही चावला से शादी करना चाहते थे और उनका हाथ मांगने वो उनके पिता के पास तक पहुंच गए थे। यह बात खुद सलमान खान ने एक चैट शो में बताई थी।

सलमान ने कहा था, “जूही बहुत स्वीट और बहुत प्यारी हैं। मैंने उनके पापा से पूछा था कि क्या आप जूही को मुझसे शादी करने देंगे? लेकिन उन्होंने मना कर दिया। शायद उन्हें मैं पसंद नहीं आया। पता नहीं उन्हें क्या चाहिए था, शायद मैं जूही के लिए उन्हें सही नहीं लगा।” 

सलमान और जूही कभी किसी फिल्म में लीड जोड़ी में नजर नहीं आए हैं। जब सलमान से इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, “जूही मेरे साथ काम नहीं करना चाहतीं!”



हालांकि, इसके बाद साल 1997 में आई फिल्म ‘दीवाना मस्ताना’ में सलमान और जूही का एक कोर्ट मैरिज सीन जरूर नजर आया था।
ये भी पढ़ें
क्या तीसरी बार शादी करने जा रहीं श्वेता तिवारी? हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें वायरल