गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan to produce film bulbul marriage hall
Written By

सलमान खान बनाने जा रहे हैं दिल्ली के मैरिज हॉल पर फिल्म, यह होगा नाम

सलमान खान बनाने जा रहे हैं दिल्ली के मैरिज हॉल पर फिल्म, यह होगा नाम - salman khan to produce film bulbul marriage hall
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी फिल्मों कि शूटिंग के साथ-साथ अपने प्रोडक्शन हाउस को लेकर भी काफी बिजी चल रहे हैं। कपिल शर्मा के शो के अलावा सलमान नच बलिए सीजन-9 को भी प्रोड्यूस कर रहे हैं।


अब चर्चा है कि सलमान एक फिल्म का प्रोडक्शन करने जा रहे हैं जो मैरिज हॉल पर बेस्ड होगी। इस फिल्म की कहानी दो भाईयों की हैं और फिल्म का बैकग्राउंड दिल्ली होगा। इस फिल्म को फिलहाल बुलबुल मैरिज हॉल का नाम दिया गया है। 
 
कहा जा रहा है कि इस फिल्म को रोहित नैय्यर निर्देशित करेंगे और फिल्म के डायलॉग्स राज शांडिल्य ने लिखे हैं। फिलहाल फिल्म की कास्टिंग पर फोकस किया जा रहा है और फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू हो सकती है।
 
सलमान की मल्टीस्टारर फिल्म 'भारत' 200 करोड़ से अधिक की कमाई करने में कामयाब रही थी। सलमान इन दिनों फिल्म 'दबंग 3' में काम कर रहे हैं। इस फिल्म को प्रभुदेवा निर्देशित कर रहे हैं और यह फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज होगी। इसके अलावा सलमान संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाअल्लाह' में आलिया भट्ट के साथ नजर आने वाले हैं।
ये भी पढ़ें
रितिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' सौ करोड़ क्लब में शामिल, जानिए सुपर 30 का गणित