रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan to produce a movie for bobby deol
Written By

बॉबी देओल पर फिर सलमान खान मेहरबान, दबंग 3 के बाद धमाकेदार फिल्म

बॉबी देओल पर फिर सलमान खान मेहरबान, दबंग 3 के बाद धमाकेदार फिल्म - salman khan to produce a movie for bobby deol
करण जौहर के बाद बॉलीवुड में एक सलमान खान का नाम आता है जो लोगों पर मेहरबान हो उनका करियर बना देते हैं। सलमान खान सिर्फ न्यूकमर्स को ही नहीं, कई स्टार्स का भी करियर दोबारा खड़ा कर देते हैं। इस लिस्ट में आजकल जो नाम अभी सामने आ रहा है वो है बॉबी देओल का। 
 
जी हां, अपने ज़माने के स्टार रह चुके बॉबी का करियर कुछ वर्षों से रुक गया था। वे सिर्फ अपनी होम प्रोडक्शन फिल्मों में ही नज़र आ रहे थे जहां उनकी खास जादू नहीं चल रहा था। ऐसे में सलमान ने उन्हें अपनी फिल्म 'रेस 3' में कास्ट किया और बॉबी फिर से अपने अंदाज़ में दर्शकों के सामने हैं। सलमान देओल्स के खास है। इसी के चलते उन्होंने बॉबी को राह पर लाने की सोची। 
 
'रेस 3' में अपना शर्टलेस अवतार दिखाने के बाद बॉबी 'हाउसफुल 4' और 'यमला पगला दीवाना फिर से' में भी नज़र आएंगे। उनके पास कई फिल्मों के ऑफर हैं। हालांकि अब मल्टी-स्टारर फिल्म करने के बाद अब उन्हें सोलो फिल्म भी मिली है। खास बात यह है कि इस फिल्म को सलमान खान प्रोड्युस करने जा रहे हैं। जी, खबर बिलकुल पक्की है। सूत्र के मुताबिक सलमान खान अपनी फिल्म 'दबंग 3' के बाद बॉबी की सोलो फिल्म प्रोड्युस करेंगे। फिल्म एक मसाला एक्शन फिल्म होगी जिसमें बॉबी नाचने-गाने के साथ मारधाड़ करेंगे। 
 
सलमान का देओल्स के साथ करीबी का नाता है। धर्मेन्द्र सलमान को अपने बेटे जैसा मानते हैं। जब कुछ समय से बॉबी देओल का करियर अच्छा नहीं चल रहा था तो सलमान ने बॉबी की मदद करने का फैसला किया। बॉबी 'रेस 3' में वह किरदार निभा रहे हैं जिसे करने से सिद्धार्थ मल्होत्रा, आदित्य रॉय कपूर और इमरान हाशमी जैसे एक्टर्स ने मना कर दिया था। बाद में सलमान के कहने पर ही बॉबी ने इस फिल्म में काम करने की रजामंदी दी। धर्मेन्द्र, सनी और बॉबी की फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' में सलमान एक गाने में नजर आएंगे। 
ये भी पढ़ें
सलमान के बाद रितिक रोशन के साथ भी फिल्म करेंगी दिशा पाटनी