मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Dus Ka Dum, TV Show
Written By

सलमान खान का दम, बीस लाख तो सभी को मिलेंगे

सलमान खान
सलमान खान इस समय 'दस का दम' नामक टीवी शो की शूटिंग कर रहे हैं। यह शो पहले भी आ चुका है और अगले सीजन की शूटिंग चल रही है। शूटिंग दो माह तक चलेगी। शेड्यूल ऐसा बनाया गया है कि सलमान अपनी आगामी फिल्म 'रेस 3' के प्रचार के लिए भी वक्त निकालते रहेंगे। 
 
खबर है कि इसमें भाग लेने वाले प्रतियोगियों का चुनाव कर लिया गया है। उनसे प्रश्न पूछे जाएंगे जिसके उन्हें जवाब देना होगा। जिसका जवाब सबसे ज्यादा नजदीक रहेगा उसे इनाम मिलेगा। 
 
सूत्रों के अनुसार इस शो में यदि कोई पहले मौके में ही असफल हो जाता है तो भी उसे बीस लाख रुपये मिलेंगे। यानी कोई भी खाली हाथ नहीं लौटेगा। सभी कम से कम बीस लाख रुपये लेकर लौटेंगे। 
 
सूत्रों के अनुसार ऐसा सलमान के कहने पर ही किया गया है। सलमान चाहते थे कि कोई खाली हाथ न लौटे। यदि ऐसा होता है तो वाकई में यह शो कमाल का होगा। 
ये भी पढ़ें
सलमान ने शराब में डूबे हुए इस हीरो को लाइन से लगाया