शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Salman Khan started shooting for Sikandar shared BTS phto picture from the film set
Last Modified: बुधवार, 19 जून 2024 (12:49 IST)

सलमान खान ने शुरू की सिकंदर की शूटिंग, फिल्म के सेट से शेयर की बीटीएस तस्वीर

Salman Khan started shooting for Sikandar shared BTS phto picture from the film set - Salman Khan started shooting for Sikandar shared BTS phto picture from the film set
salman khan begins sikandar shoot: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने इस साल ईद के मौके पर अपनी फिल्म 'सिकंदर' की घोषणा की थी। यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है। सलमान खान ने इस मच अवेटेड फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। 
 
फिल्म सिकंदर का निर्देशन ए.आर. मुरुगडोस द्वारा किया जा रहा है। फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू हुई, जहां टीम सलमान खान में साथ एक रोमांचक मिड एयर एक्शन सीक्वेंस शूट करेगी। सुपरस्टार ने नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर सोशल मीडिया पर शूट के पहले दिन की BTS तस्वीर शेयर कर नई जर्नी की शुरुआत की अनाउंसमेंट की है। 
 
शेयर की गई BTS तस्वीर में, सलमान, साजिद और मुरुगडोस को सेट पर हंसी-मजाक करते हुए देखा जा सकता है, जो आने वाले शेड्यूल के लिए पॉजिटिव माहौल तैयार कर रहा है।
 
टीम ने यह फिल्म कन्फर्म किया है कि यह एक्शन पैक्ड फिल्म ईद 2025 के मौके पर थिएटर्स में रिलीज होगी। मार्च में साजिद नाडियाडवाला ने अपनी अब तक की सबसे बड़े कोलैबोरेशन यानी सलमान खान के साथ सिकंदर की ऑफिशियल अनाउंस की। 
 
इसके बाद, उन्होंने फीमेल लीड के रूप में रश्मिका मंदाना को कास्ट करने की घोषणा की और इस तरह से 'सिकंदर' देश भर के टैलेंट को साथ लाते हुए एक सच्ची पैन इंडिया फिल्म का रूप लेती है। 
 
'सिकंदर' सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला की 2014 की ईद ब्लॉकबस्टर किक के बाद फिर से एक साथ वापसी है। नाडियाडवाला ग्रैंडसन द्वारा प्रोड्यूस, सिकंदर को एआर मुरुगडोस डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं, इसमें सलमान खान और रश्मिका मंदाना लीड रोल्स में हैं। 
ये भी पढ़ें
Ishq Vishq Rebound से रितिक की बहन पश्मीना रोशन, Exclusive Interview में खोले कई राज