शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Remo D'souza, Tubelight, Tiger Zinda Hai
Written By

टाइगर जिंदा है के बाद सलमान खान करेंगे ये फिल्म

टाइगर जिंदा है के बाद सलमान खान करेंगे ये फिल्म - Salman Khan, Remo D'souza, Tubelight, Tiger Zinda Hai
ट्यूबलाइट की शूटिंग सलमान खान लगभग खत्म कर चुके हैं। यह फिल्म 23 जून को प्रदर्शित होगी और रिलीज के एक महीने पहले से सलमान फिल्म का प्रमोशन आरंभ करने वाले हैं। अब वे टाइगर जिंदा है कि शूटिंग इस महीने से शुरू करने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग मोरक्को में की जाएगी। टाइगर जिंदा है इस वर्ष क्रिसमस पर रिलीज होगी। 9 महीन में फिल्म की शूटिंग, पोस्ट प्रोडक्शन और पब्लिसिटी करना है। लिहाजा सलमान बेहद व्यस्त रहने वाले हैं। टाइगर जिंदा है के बाद सलमान कौन सी फिल्म करेंगे? इस प्रश्न का जवाब सलमान के फैंस जानना चाहते हैं। तो जवाब यह है कि वे रेमो डिसूजा की फिल्म की शूटिंग आरंभ करेंगे। 
इस फिल्म की खास बात... अगले पेज पर
 

यह डांस पर आधारित फिल्म होगी और सलमान फिल्म में 14 वर्षीय बेटी के पिता का रोल अदा करेंगे। फिल्म में सलमान को खूब डांस करना है इसलिए उन्हें वजन कम करना होगा। रेमो सलमान का लीन लुक चाहते हैं। सलमान ने डांस की प्रेक्टिस भी शुरू कर दी है। रेमो का कहना है कि उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि वे सलमान को निर्देशित करने जा रहे हैं। रेमो ने इस फिल्म की प्लानिंग लंबे समय से कर रखी थी। उन्होंन बहुत पहले सलमान को कहानी सुनाई थी। सलमान ने तभी कह दिया था कि वे यह फिल्म जरूर करेंगे। इस वर्ष के अंत या अगले वर्ष की शुरुआत से सलमान यह फिल्म शुरू कर सकते हैं।  
ये भी पढ़ें
सुपरहिट होगी सनी देओल की 'भैय्याजी सुपरहिट'!