शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Deol, Bhaiyyaji Superhitt, Preity Zinta
Written By

सुपरहिट होगी सनी देओल की 'भैय्याजी सुपरहिट'!

सुपरहिट होगी सनी देओल की 'भैय्याजी सुपरहिट'! - Sunny Deol, Bhaiyyaji Superhitt, Preity Zinta
सनी देओल की 'भैय्याजी सुपरहिट' लंबे समय से बन रही है। फिल्म में सनी देओल, प्रीति जिंटा और अमीषा पटेल लीड रोल में हैं। साथ में अरशद वारसी, प्रकाश राज, मिथुन चक्रवर्ती जैसे कलाकार भी हैं। सनी, प्रीति और अमीषा के स्टारडम की चमक भले ही फीकी हो गई हो, लेकिन इस फिल्म को लेकर सनी के फैंस खासे उत्सुक हैं। 

 
सुपरहिट सनी 
फिल्म की शूटिंग रूक-रूक कर चलती रही है और अब लगभग खत्म हो गई है। हाल ही में इस फिल्म को कुछ खास लोगों को दिखाया गया और सभी इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। फिल्म देखने वाले एक फिल्म वितरक ने बताया 'फिल्म जोरदार बनी है। सनी धमाकेदार वापसी कर सकते हैं। फिल्म सुपरहिट होगी।' 
 
डबल रोल 
'भैय्याजी सुपरहिट' में सनी देओल एक गैंगस्टर की भूमिका में हैं जो फिल्म एक्टर बनना चाहता है। अमीषा पटेल उनकी पत्नी के रोल में हैं। कहा जा रहा है कि सनी डबल रोल में हैं। 


 
पांच साल पहले आया था फर्स्ट लुक 
नीरज पाठक द्वारा निर्देशित इस फिल्म का फर्स्ट लुक 2012 में जारी किया गया था। इसके बाद फिल्म की शूटिंग अटक कर होती रही और यह प्रोजेक्ट डीले होता गया। उम्मीद है कि इस वर्ष में यह फिल्म देखने को मिलेगी। चूंकि फिल्म की रिपोर्ट अच्छी बताई जा रही है लिहाजा वितरकों का ध्यान इस फिल्म पर गया है। 
ये भी पढ़ें
जॉली एलएलबी 2 का बॉक्स ऑफिस पर चौथा वीकेंड