गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan promote lara dutta web series hundred on social media
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020 (17:58 IST)

लारा दत्ता की वेब सीरीज 'हंड्रेड' को सलमान खान ने किया प्रमोट, बोले- मेरी फेवरेट एक्ट्रेस

लारा दत्ता की वेब सीरीज 'हंड्रेड' को सलमान खान ने किया प्रमोट, बोले- मेरी फेवरेट एक्ट्रेस - salman khan promote lara dutta web series hundred on social media
बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता जल्द ही एक वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं। इस कॉमेडी-एक्शन वेब सीरीज का नाम 'हंड्रेड' है। इसमें पहली बार लारा दत्त एक पुलिस अधिकारी का रोल प्ले करती नजर आएंगी। इस वेब सीरीज में उनके साथ मराठी फिल्म 'सैराट' एक्ट्रेस रिंकू राजगुरु भी अहम रोल में नजर आएंगी।

 
बीते दिन इस वेब सीरीज ‘हंड्रेड’ का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसमें लारा दत्ता दमदार अंदाज में नजर आईं। अब लारा दत्ता पहली वेब सीरीज को सलमान खान प्रमोट करते हुए नजर आए। सलमान खान ने लारा दत्त की वेब सीरीज 'हंड्रेड' को अपने इंस्टाग्राम आकाउंट पर प्रमोट किया है।
 
सलमान ने वेब सीरीज 'हंड्रेड' का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में​ लिखा, 'मेरी फेवरेट हिरोइन मेरी फिल्म पार्टनर, इनकी फिल्म जरूर देखें।' सलमान का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

यह वेब सीरीज कॉमेडी और एक्शन भरपूर है जिसकी कहानी दो अलग अलग महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है। इस सीरीज में मुंबई के चॉल और गैंग भी देखने को मिलेंगे।
बता दें कि लारा दत्ता वेब सीरीज 'हंड्रेड' में एसीपी सौम्या शुक्ला का किरदार निभा रही हैं। बीते दिन इस वेब सीरीज 'हंड्रेड' का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसमें लारा दत्ता दमदार एक्शन करती नजर आईं हैं। लारा दत्ता और रिंकू राजगुरु के अलावा इस वेब सीरीज में करण वाही, सुधांशु पांडेय, परमीत सेठी, रोहिणी हट्टनगीड़ी, अरुण नलावडे और मकरंद देशपांडे जैसे कई नाम शामिल हैं। इस वेब सीरीज को रुचि नारायण, आशुतोष शाह और ताहिर शब्बीर द्वारा सह-निर्देशित किया गया है।
ये भी पढ़ें
Netflix के लिए डार्क कॉमेडी बनाएंगे Airlift डायरेक्टर, बोले- शो में होगी uncomfortable humour