बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Airlift director to make digital debut with dark comedy
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020 (18:27 IST)

Netflix के लिए डार्क कॉमेडी बनाएंगे Airlift डायरेक्टर, बोले- शो में होगी uncomfortable humour

coronavirus
2016 में आई अक्षय कुमार की फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ के लेखक-निर्देशक राजा कृष्ण मेनन अपने डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार हैं। मेनन की डार्क कॉमेडी सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। मेनन ने कहा कि वे 1 मई से शूटिंग शुरू करने वाले थे, लेकिन कोरोना महामारी के कारण सब कुछ पोस्टपोन हो गया है।

मेनन ने बताया, “ये वेब सीरीज एक डार्क कॉमेडी है। मैंने 2009 में ‘बाराह आना’ नामक एक फिल्म की थी, जो एक डार्क-कॉमेडी थी। मुझे यह जॉनर पसंद है। हमारी कहानी अलग है, यह मजेदार है और इसमें थोड़ा असहज हास्य है। यह पूरी तरह से अलग है जो हमने कभी नहीं देखा है।”
 

‘शेफ’ निर्देशक ने आगे कहा कि जब तक वायरस के लिए कोई टीका या समाधान नहीं आ जाता, अगस्त-सितंबर में भी शूटिंग असंभव है। उन्होंने कहा कि जब शूटिंग फिर से शुरू होगी तो सेट पर बहुत सावधानी बरतनी होगी।
ये भी पढ़ें
lock down special funny poem : सभी शादीशुदा पुरुषों को समर्पित