शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Indigenous kits will check Corona virus accurately
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020 (18:06 IST)

स्वदेशी किट से होगी Corona वायरस की सटीक जांच

Corona virus
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 से लड़ाई की दिशा में एक और क्रांतिकारी आविष्कार करते हुए स्वदेशी वैज्ञानिकों ने ऐसा किट तैयार किया है जो मरीजों से लिए गए नमूनों की जांच को और सटीक बनाएगा।

इस किट में अतिसूक्ष्म चुंबकीय कणों (मैगनेटक नैनो पार्टिकल्स) का इस्तेमाल कर मरीज के गले और नाक से एकत्र किए गए नमूनों के प्रयोगशाला तक पहुंचने के दौरान वायरस के आरएनए को होने वाले नुकसान की आशंका को समाप्त कर दिया गया है। इस किट से जहां जांच के नतीजे और बेहतर आएंगे, वहीं इस किट के लिए आयात पर निर्भरता भी समाप्त हो जाएगी।

इस किट को ‘चित्रा मैग्ना’ नाम दिया गया है। इसे श्री चित्रा तिरुनाल चिकित्सा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के डॉ. अनूप टेक्कूविट्टिल की टीम ने तैयार किया है। इसकी प्रौद्योगिकी केरल की स्थानीय कंपनी अगप्पे डायग्नोस्टिक्स को हस्तांतरित की गई है। संस्थान ने इस प्रौद्योगिकी के पेटेंट के लिए भी आवेदन कर दिया है।
 
कोविड-19 की जांच के लिए मरीज के गले और नाक से नमूने लेकर उसे प्रयोगशाला में भेजने तक विशेष किट में रखा जाता है। ये किट वैज्ञानिक मानकों के अनुरूप होते हैं जिससे वायरस का आरएनए सुरक्षित रहे। आरएनए से प्रयोगशाला में डीएनए प्राप्त कर पुष्टि की जाती है।

वायरस का आनएनए ‘चित्रा मैग्ना’ में मौजूद सूक्ष्म चुंबकीय कण से चिपक जाता है। जब यह नमूना चुंबकीय क्षेत्र में रखा जाता है तो बेहद शुद्ध और काफी मात्रा में आरएनए प्राप्त होता है। इस प्रकार जांच के नतीजे अधिक सटीक होते हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
जम्मू कश्मीर में Lockdown में भी गरज रही हैं बंदूकें