सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan live filmcity for give his all time to film bharat
Written By

भारत के लिए सलमान खान ने छोड़ा अपना घर, अब रहेंगे इस जगह!

सलमान खान ने फिल्म भारत को अपना पुरा समय देने के लिए फिल्म सिटी में ही रहने का फैसला किया है। सेट पर सलमान खान के लिए 10 हजार स्क्वायर फीट का एक जिम बनाया गया है। सलमान इसी जिम में रह रहे हैं।

भारत के लिए सलमान खान ने छोड़ा अपना घर, अब रहेंगे इस जगह! - salman khan live filmcity for give his all time to film bharat
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'भारत' की शूटिंग में जोरों-शोरों से जुटे हुए हैं। अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सलमान पांच अलग-अलग अवतार में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म इस साल ईद के मौके पर जून महीने में रिलीज हो रही है। चुकि भारत को रिलीज होने में महज 4 महीने बाक है उसे में फिल्म की टीम पूरे जी-जान से फिल्म की शूटिंग पूरी करने में जुटी हुई है।


सलमान खान ने भी अपना पूरा समय भारत को देने के लिए एक फैसला किया है और इसके लिए वे अब अपना घर छोड़कर फिल्मसिटी में रहेंगे ताकि वो फिल्म की शूटिंग को अपना पूरा समय दे पाएं। मुंबई के फिल्म सिटी स्थित सेट पर सलमान खान के लिए 10 हजार स्क्वायर फीट का एक जिम बनाया गया है। ये जिम खास तौर से सलमान के लिए ही बनाया गया है। इसी के साथ खबर ये भी आ रही है कि सलमान इसी जिम में रह रहे हैं।

सलमान का घर बांद्रा में है और गोरेगांव, फिल्मसिटी तक आने में उन्हें सख्त ट्रैफ़िक का सामना करना होता है जिसमें उनका बहुत समय चला जाता है। इसलिए उन्होंने इस परेशानी से बचने के लिए फिल्मसिटी में रहना पसंद किया है। फिल्म की शूटिंग आखिरी शेड्यूल में चल रही है। सलमान खान नहीं चाहते कि किसी भी तरह से फिल्म में कोई देरी हो या कमी हो। इसीलिए वो दिन रात सेट पर मौजूद रहकर फिल्म को पूरा करने में जुटे हुए है।
हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ जिसमें सलमान के पांच अलग-अलग अवतारों की एक छोटी सी झलक देखने को मिली थी। दर्शकों ने टीजर को बेहद पसंद किया है। फिल्म में कैटरीना और सलमान खान के अलावा, दिशा पाटनी, तब्बू, नोरा फतेही और सुनील ग्रोवर अहम किरदारों में है। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर कोरियाई फिल्म 'एन ऑड टू माई फादर' की रीमेक है।
ये भी पढ़ें
फरहान अख्तर के पास डॉन 3 डायरेक्ट करने के लिए वक्त नहीं, ठंडे बस्ते में जा सकती है फिल्म!