बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan film tiger zinda hai is going to remake in telugu
Written By

एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होगी टाइगर जिंदा है, लेकिन नहीं दिखेंगे सलमान खान!

सलमान खान की सुपरहिट फिल्म टाइगर जिंदा है का तेलुगू भाषा में रीमेक बनाने की तैयारी चल रही हैं

Salman Khan
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'टाइगर जिंदा है' को दोबारा सिल्वर स्क्रीन पर लाने की तैयारी है। लेकिन सलमान के फैंस के लिए एक बुरी खबर है कि इस फिल्म में वे नहीं दिखेंगे।


दरअसल, इस फिल्म को तेलुगू भाषा में बनाने की तैयारी चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही सलमान खान की इस फिल्म को दक्षिण भारतीय भाषा तेलुगू में रीमेक किया जाएगा। साउथ की फिल्मों को बॉलीवुड में रीमेक किया जाता रहा है। लेकिन अब चलन बदल रहा है और हिंदी फिल्मों को साउथ में रीमेक किया जा रहा है।

खबरों के अनुसार साउथ में बनने जा रही इस फिल्म में सलमान खान का रोल गोपीचंद निभाने वाले हैं। जबकि लीड एक्ट्रेस के तौर पर तमन्ना भाटिया नजर आ सकती हैं। हालांकि, इसका अभी तक आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं हुआ है।
अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म 'पिंक' को भी साउथ में रीक्रिएट किया जा रहा है। इस फिल्म पर काम शुरू भी हो चुका है। वहीं, विक्की कौशल की सुपरहिट फिल्म 'उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक' को भी दक्षिण भारत में दोबारा बनाने की तैयारी की जा रही है।
ये भी पढ़ें
इस सुपरहिट बॉलीवुड फिल्म के रीमेक से साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करेंगी जाह्नवी कपूर!