अब सलमान खान के वकील को मिली जान से मारने की धमकी, कोर्ट में लटका मिला पत्र
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को हाल ही में जान से मारने की धमकी मिली थी। वहीं अब सलमान के वकील हस्तीमल सारस्वत को भी जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से दी गई है।
खबरों के अनुसार हस्तीमल को धमकी भरा पत्र जोधपुर के ओल्ड हाई कोर्ट के जुबली चेंबर की कुंडी में लटका मिला है। इस धमकी पत्र में लॉरेंस बिश्नोई और उसके गुर्गे की ओर संकेत दिया गया है। एहतियात के तौर पर वकील हस्तीमल सारस्वत के घर पर सिक्योरिटी बढ़ाई जाएगी।
हस्तीमल सारस्वत को भी वैसा ही धमकी भरा पत्र मिला है जैसा सलमान और सलीम खान को मिला था। हस्तीमल सारस्वत ने इस मामले को लेकर संबंधित थाने में शिकायत दी है। उन्होंने शिकायत में बताया कि ओल्ड हाई कोर्ट के जुबली चेंबर में स्थित उनके चेंबर की कुंडी में डाला हुआ एक पत्र मिला है।
इसमें उन्हें जान से मारने और देख लेने की धमकी दी गई है। हालांकि पत्र में सीधा लॉरेंस का उल्लेख नहीं है लेकिन धमकी देने वाले ने इशारों ही इशारों में लॉरेंस की ओर से धमकी दिए जाने का संकेत दिया है।