रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Arbaaz Khan, IPL, Sajid Khan, Sonu Jalan
Written By

अरबाज़ खान के बाद सट्टेबाज़ी में अब साजिद खान का नाम, बॉलीवुड से और भी नाम आए सामने

सलमान खान
फिलहाल सट्टेबाज़ी के खिलाफ पुलिस लगातार लगी हुई है। बुकी सोनू जालान को गिरफ्तार किया है। सोनू से पुछताछ में बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक और सेलीब्रिटी, फेमस कॉरियोग्राफर फराह खान के भाई और निर्देशक साजिद खान,  का नाम सामने आया है। इससे सभी चौंक गए हैं। 
 
जालान ने पूछताछ के दौरान कई लोगों के नाम लिए जिसमें से एक साजिद खान का था। उन्होंने साजिद को मेन प्लेयर बताया। ठाणे पुलिस इस मामले को संभाल रही है। जालान के बयान को रिकॉर्ड करने के बाद, पुलिस ने फैसला किया है कि साजिद को तुरंत पूछताछ के लिए नहीं बुलाया जाएगा लेकिन इसके लिए जांच शुरू हो चुकी है। 
 
साजिद के अलावा जालान ने रैकेट में कई नाम बताए। इनमें फिल्म निर्माता पराग संघवी और समीर बुद्ध भी शामिल हैं। पुलिस इंस्पेक्टर राजकुमार कोथमिरे के मुताबिक पूरे आईपीएल घोटाले में मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर और नई दिल्ली से काम करने वाले कुछ सबसे बड़े सट्टेबाज शामिल हैं। इसमें ठाणे पुलिस ने पिछले महीने ही सोनू को गिरफ्तार कर लिया था। 
 
इसके पहले अरबाज खान का नाम भी सामने आ चुका है जिसमें पूरे बॉलीवुड को चौंका दिया है। अरबाज़ ने अपने बयान में सट्टेबाजी में शामिल होने और 2.75 करोड़ रुपए की भारी राशि खोने का खुलासा किया है। तभी से उन्हें ब्लैकमेल भी किया जा रहा था। अरबाज़ ने पिछले छह सालों से जुआ की आदी होना भी कबूल किया है। यह सलमान खान के परिवार के लिए बड़ा मुश्किल दौर है। 
ये भी पढ़ें
यह फिल्म करते-करते रह गए सलमान खान और जैकलीन