शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Krrish 4, Hrithik Roshan, Priyanka Chopra, Katrina Kaif
Written By

कृष 4 में रितिक रोशन के साथ होंगी दो हीरोइनें

कृष 4
जैसा की सभी जानते हैं कि फिल्म निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन 'कृष' सीरिज के अगले दो पार्ट एक साथ बनाने जा रहे हैं। कृष 4 और कृष 5 का प्रदर्शन बाहुबली सीरिज की दो फिल्मों की तरह होगा। एक-एक वर्ष के अंतर से दोनों फिल्मों को प्रदर्शित किया जाएगा। 
 
राकेश रोशन इस समय अपनी स्क्रिप्ट को अंतिम रूप दे रहे हैं और बहुत जल्दी उनकी शूटिंग पूरी करने की प्लानिंग भी है। रितिक रोशन लीड रोल निभा रहे हैं और अब अन्य कलाकारों को सिलेक्ट करने की बारी है। 
 
फिल्म से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि फिल्म में एक नहीं बल्कि दो नामी हीरोइनों को लिया जाएगा। पहले एक ही हीरोइन को फाइनल किया गया था, लेकिन अब दो हीरोइनों को फिल्म में दिखाया जाएगा। 

कृष सीरिज का प्रियंका चोपड़ा अहम हिस्सा हैं और एक बार फिर वे फिल्म में होंगी। इस बार उनका रोल बड़ा होगा और कुछ कर दिखाने का मौका भी प्रियंका को मिलेगा। सूत्रों के अनुसार रितिक ने प्रियंका को मना लिया है।

प्रियंका के अलावा फिल्म में कैटरीना कैफ भी दिखाई देंगी। रितिक और कैटरीना की जोड़ी बेहद अच्छी लगती है और इसी कारण कैटरीना को भी फिल्म से जोड़े जाने की खबर है। 
ये भी पढ़ें
मिथुन का बेटा महाक्षय 7 जुलाई को इस एक्ट्रेस से करने वाला है शादी