गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kangana ranaut wants plastic ban on environment day
Written By
Last Updated : मंगलवार, 5 जून 2018 (17:58 IST)

कंगना रनौट को है इस बात पर आपत्ति, चाहती हैं बैन

कंगना रनौट को है इस बात पर आपत्ति, चाहती हैं बैन - kangana ranaut wants plastic ban on environment day
पिछले कुछ सालों में दुनिया के हर कोने में पर्यावरण की रक्षा को लेकर लोग सचेत हो  रहे हैं। खासतौर से प्लास्टिक और प्लास्टिक बैग को न इस्तेमाल करने को लेकर जागरूकता फैलाई जा रही है। प्लास्टिक पर्यावरण बहुत अधिक नुकसान पहुंचात है। बॉलीवुड सेलेब्रिटी भी इस सोशल मैसेज को फैलाने में पीछे नहीं। जुही चावला, दिया मिर्जा के साथ अब नाम जुड़ गया है कंगना रनौट का भी। 
 
इस साल पर्यावरण दिवस की थीम प्लास्टिक है। ऐसे में हर कोई अपनी तरफ से धरती को प्रदुषणमुक्त बनाने के लिए कुछ न कुछ करना चाह रहा है। कंगना रनौट ने इस मौके पर जारी किया है एक वीडियो जिसमें वे एक खास तरीके से पर्यावरण की रक्षा के लिए संदेश देती नज़र आ रही हैं। कंगना ने इस वीडियो में पर्यावरण बचाने का मैसेज आंकडों की ज़ुबानी दिया है। इतनी भयानक भविष्य की तस्वीर पेश की है कि हर कोई पर्यावरण को लेकर सचेत हो जाएगा। वीडियो में कंगना ने बताया है कि प्लास्टिक पर बैन क्यों जरूरी है। 
 
वीडियो में पॉलिथीन से मुंह ढके कंगना नजर आती हैं। पॉलिथीन उतारने के बाद कंगना बताती हैं कि 30 साल के भीतर धरती पर प्लास्टिक मछलियों से भी ज़्यादा हो जाएगा। उम्मीद की जा सकती है कि इस तरह के वीडियो के माध्यम से दिए गए मैसेज के बाद लोगों में न सिर्फ पर्यावरण दिवस के मौके पर बल्कि हर एक दिन पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का जज़्बा जगे। 
 
फिल्मों की बात की जाए तो कंगना की ऐतिहासिक बॉयोपिक 'मनीकरनिका : द क्वीन ऑफ झांसी' अगस्त में इसी साल रिलीज होने को है। इस बॉयोपिक में कंगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के किरदार को पर्दे पर उतारेंगी। इसके अलावा, कंगना ने राजकुमार राव के साथ 'मेंटल है क्या' की शूटिंग शुरू कर दी है। यह फिल्म एक सायकोलॉजी थ्रिलर है। फिल्म इसी साल रिलीज़ की जाएगी।