गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. photos of race 3 cast on the set of did lil masters show
Written By

सलमान खान, जैकलिन और बॉबी ने मचाया धमाल, फोटो में देखिए कमाल...

सलमान खान, जैकलिन और बॉबी ने मचाया धमाल, फोटो में देखिए कमाल... - photos of race 3 cast on the set of did lil masters show
सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' जल्द ही रिलीज़ होने वाली है और फिल्म की कास्ट प्रमोशन में लगी हुई है। इसी दौरान 'रेस 3' की टीम पहुंची डीआईडी लिल मास्टर्स के सेट पर, जहां सबने बहुत मस्ती की। 

फिल्म में निर्देशक से लेकर कास्ट तक सब कुछ सलमान खान ने ही चुना है। बॉबी के कमबैक से लेकर, जैकलीन की किक तक का जिम्मा सलमान ने उठाया। इन्हीं सब को लेकर कुछ मज़ेदार बातें। हालांकि ये बातें सेट पर नहीं कही गई इसलिए पिक्चर्स में इन बातों का शो से कोई लेना-देना नहीं है। 

सेट पर से कुछ खास फोटो वेबदुनिया की ओर से (फोटो- गिरिश श्रीवास्तव) 


 
रेस 3 का यह डायलॉग जबर्दस्त हिट हो रहा है। लगता है बॉबी देओल और डेज़ी शाह इसी से इंस्पायर हैं। 

बॉबी की नैया सलमान ही तो पार करवा रहे हैं। 

डेज़ी शाह को भी दोनों फिल्में सलमान ने ही दिलवाई हैं। वैसे डेज़ी कॉरियोग्राफी में ही अच्छी लगती हैं।

सलमान खान के फैंस इतने हैं कि फिल्म में चाहे स्टोरी हो ना हो, वे सिर्फ सलमान का नाम सुनकर ही फिल्म देखने चले जाते हैं। 

रेमो डिसुज़ा एक बेहतरीन कॉरियोग्राफर हैं ये सभी को पता है लेकिन रेमो के निर्देशक होने का टैलेंट सलमान ही सामने लाए हैं। 
ये भी पढ़ें
कंगना रनौट को है इस बात पर आपत्ति, चाहती हैं बैन