शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan and shahrukh khan in sanjay leela bhansali remake baiju bawra
Written By

कभी आमिर खान के साथ बनने वाली थी यह फिल्म, अब शाहरुख और सलमान आएंगे नजर!

कभी आमिर खान के साथ बनने वाली थी यह फिल्म, अब शाहरुख और सलमान आएंगे नजर! - salman khan and shahrukh khan in sanjay leela bhansali remake baiju bawra
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान की अपनी अलग ही फैंन फालोइंग है। दोनों को जोड़ी को एक साथ पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। शाहरुख और सलमान एक-दूसरे की फिल्म में कैमियो करते नजर आते रहते हैं। 
 
हाल ही में खबर आई थी कि इनकी जोड़ी फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म में नजर आने वाली हैं। रिपोर्ट के अनुसार भंसाली साल 1952 में आई बॉलीवुड फिल्म बैजू बावरा का रीमेक बनाने जा रहे, जिसमें सलमान खान और शाहरुख खान अहम किरदारों में नजर आएंगे। इससे पहले सलमान खान संजय लीला भंसाली की सुपरहिट फिल्म हम दिल दे चुके सनम और सावरियां में वहीं, शाहरुख खान फिल्म देवदास में काम कर चुके हैं।
 
रिपोर्ट के मुताबिक संजय ने इस फिल्म के रीमेक के लिए बैजनाथ, बैजू और बैजू तानसेन टाइटल रजिस्टर करवाए है। माना जा रहा है कि इसी फिल्म में संजय सलमान और शाहरुख को एक साथ कास्ट करेंगे। बैजू बावरा फिल्म साल 1952 में आई थी, जिसका विजय भट्ट ने निर्देशित किया था। 
 
इससे पहले साल 2010 में कृष्णा शाह ने बैजू बावरा रीमेक बनाना शुरू किया था। इस फिल्म का नाम 'बैजू- द जिप्सी' रखा गया था। तब इस फिल्म में लीड एक्टर का रोल आमिर खान प्ले कर रहे थें। वहीं, ए आर रहमान फिल्म का म्यूजिक देने वाले थे। लेकिन बाद में यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई और फिर कभी इस पर काम शुरू ही नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें
टीवी की नागिन करिश्मा तन्ना ने अपनी हॉट अदाओं से ढाया कहर