मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sanjay leela bhansali suggests two titles for salman khan upcoming film
Written By

संजय लीला भंसाली ने रजिस्टर्ड करवाया सलमान खान संग अपनी अपकमिंग फिल्म का टाइटल!

संजय लीला भंसाली ने रजिस्टर्ड करवाया सलमान खान संग अपनी अपकमिंग फिल्म का टाइटल! - sanjay leela bhansali suggests two titles for salman khan upcoming film
बॉलीवुड सुपरस्टार जल्द ही संजय लीला भंसाली के साथ काम करने जा रहे हैं। सलमान इससे पहले भंसाली की फिल्म सांवरिया में नजर आए थें। सलमान ने हाल ही में भारत की शूटिंग खत्म की और अब जल्द ही दबंग 3, की शूटिंग शुरू करेंगे। वहीं, संजय लीला भंसाली अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म हम दिल दे चुके सनम के बाद सलमान को एक बार फिर रोमांटिक हीरो के रूप में पेश करने वाले हैं।

इस फिल्म की स्टार कास्ट के बाद अब इसके टाइटल को लेकर चर्चा गर्म है। खबरों की मानें तो भंसाली ने इसके लिए दो टाइटल चुने हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक भंसाली ने अपनी इस अपकमिंग फिल्म के लिए 'दिल दे दिया इंशाअल्लाह' और 'प्यार हो गया इंशाअल्लाह' टाइटल का रजिस्ट्रेशन करवाया है। 
 
लेकिन अभी तक ये कन्फर्म नहीं हुआ है कि इनमें से किस फिल्म का टाइटल सलमान खान की फिल्म के लिए यूज होगा। वहीं, इस फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। फिल्म में मुख्य अभिनेत्री का किरदार कौन करेगी अभी तक यह साफ नहीं हुआ है। अब तक दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और जाह्ववी कपूर तक के नाम चर्चा में आ चुके हैं।
 
इससे पहले खबर यह भी थी कि सलमान खान चाहते थे कि इस फिल्म में कैटरीना कैफ उनके साथ काम करे। वहीं, संजय चाहते हैं कि फिल्म में वह दीपिका को सलमान खान के अपोजिट कास्ट करें। हाल ही में खबर आई थी कि इस फिल्म में शाहरुख खान भी महत्वपूर्ण रोल निभाते नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
चटपटा, चुटीला, चुनावी चुटकुला : रामू काका ने दिया करारा जवाब नेताजी को