मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ajay devgan and alia bhatt will seen in s s rajamouli film rrr
Written By

राजामौली की आगामी फिल्म 'आरआरआर' में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे अजय देवगन

राजामौली की आगामी फिल्म 'आरआरआर' में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे अजय देवगन - ajay devgan and alia bhatt will seen in s s rajamouli film rrr
बाहुबली के निर्देशक एसएस राजामौली ने अपनी आगामी मेगा फिल्म आरआरआर के प्रति अभी से दर्शकों को प्रत्याशित कर दिया है। साउथ सुपरस्टार जुनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर आरआरआर बहुचर्चित फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में बॉलीवुड स्टार अजय देवगन एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं जो एक फ्लैशबैक सीक्वेंस में नजर आएंगे।

राजामौली की आगामी फिल्म आरआरआर अल्लूरी सीतारामाराजू और कोमाराम भीम इन दो वास्तविक स्वतंत्रता सेनानियों की एक काल्पनिक कहानी है। फिल्म को कई भाषाओं में बनाया जाएगा। ऐसे में प्रत्येक भाषा के लिए इस फिल्म का शीर्षक अलग होगा जिसके सुझाव के लिए उन्होंने अपने प्रशंसकों से भी मदद मांगी है। यानी अब प्रशंसक आरआारआर की प्रत्येक भाषा के लिए शीर्षक का सुझाव उन्हें दे सकते है।

फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही आलिया भट्ट के किरदार का नाम सीता होगा जो राम चरण के ऑपोजिट नजर आएंगी। आलिया भट्ट फिल्म में बहुत ही अहम किरदार निभा रही है, जहां वह एक बहुत ही महत्वपूर्ण मोड़ पर आती है और फिल्म का रुख बदल देती है।
 
जूनियर एनटीआर फ़िल्म में कोमाराम भीम की भूमिका निभा रहे है, तो वही राम चरण तेजा फिल्म में अल्लुरी के किरदार में नजर आएंगे। राजामौली ने दोनों स्वतंत्रता सेनानियों के युवा दिनों का काल्पनिक निर्माण किया है। उनके अधेड़ उम्र के दिनों से हर कोई वाकिफ है लेकिन उनके युवा दिनों के बारे में हर कोई नहीं जानता है।
 
चूंकि इस फ़िल्म की कहानी वास्तविक जीवन के स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित है इसलिए फिल्म के निर्माण में गहन शोध किया गया है ताकि दर्शकों को संक्षेप जानकारी से रूबरू करवा सकें। आरआरआर 30 जुलाई, 2020 में होगी रिलीज।
ये भी पढ़ें
संजय लीला भंसाली ने रजिस्टर्ड करवाया सलमान खान संग अपनी अपकमिंग फिल्म का टाइटल!