बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Salman Khan, Aayush Sharma, Antim The final truth, press conference
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 अक्टूबर 2021 (17:56 IST)

मैं पहले हिन्दुस्तान का भाई हूं : सलमान खान

सलमान खान
सलमान खान की फिल्म 'अंतिम' नवम्बर में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में आयुष शर्मा लीड रोल में हैं। सलमान एक सिख युवक की भूमिका में हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। 
 
अपनी हर फिल्म की तरह सलमान खान इसमें भी शर्टलेस लुक में नजर आने वाले हैं। सलमान और आयुष दोनों ही अपनी जबरदस्त बॉडी फ्लॉन्ट करते दिख रहे हैं। सलमान खान फिल्म में जहां सिख पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं वहीं आयुष शर्मा गुंडे के रोल में है। प्रेस कांफ्रेंस में सलमान खान, आयुष शर्मा और निर्देशक महेश मांजरेकर ने फिल्म के बारे में दिलचस्प बातें शेयर की। 
 
सलमान खान ने फिल्म 'अंतिम : द फाइनल ट्रूथ' अपने जीजा आयुष शर्मा के लिए बनाई है। इसके पहले भी वे आयुष के लिए एक फिल्म बना चुके हैं जो फ्लॉप हो गई थी। दोबारा अवसर दे रहे हैं। साथ में खुद ने भी फिल्म में अभिनय किया है। एक सिख पुलिस ऑफिसर के रोल में हैं। 
ये भी पढ़ें
करवा चौथ पर समलैंगिक महिलाओं के व्रत वाले विज्ञापन को वापस लेने पर भड़कीं पूजा भट्ट