शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Salman Khan opens the shutter of single screen
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 अक्टूबर 2021 (17:46 IST)

सलमान खान ने फिल्म 'अंतिम' के लिए खोला सिंगल स्क्रीन का शटर

सलमान खान ने फिल्म 'अंतिम' के लिए खोला सिंगल स्क्रीन का शटर | Salman Khan opens the shutter of single screen
सलमान खान ने फिल्म 'अंतिम : द फाइनल ट्रूथ' अपने जीजा आयुष शर्मा के लिए बनाई है। इसके पहले भी वे आयुष के लिए एक फिल्म बना चुके हैं जो फ्लॉप हो गई थी। दोबारा अवसर दे रहे हैं। साथ में खुद ने भी फिल्म में अभिनय किया है। एक सिख पुलिस ऑफिसर के रोल में हैं। 
 
चूंकि अब सिनेमाघर खुल गए हैं इसलिए सलमान यह फिल्म थिएटर्स में रिलीज कर रहे हैं और अपने फैंस से उनका आग्रह है कि वे थिएटर में ही फिल्म देखें। पिछले दिनों उन्होंने ट्रेलर मल्टीप्लेक्स में लांच किया था। 
 
 
बारी सिंगल स्क्रीन की आई तो उन्होंने सिनेमाघरों में फिल्मों को देखने के महत्व को दर्शाने के लिए लोकप्रिय सिंगल स्क्रीन का शटर खोल दिया है।
 
 अपने पसंदीदा सितारों को देश में सिंगल स्क्रीन को प्रोत्साहित करते हुए देखकर बहुत सारे प्रशंसक और दर्शक इमोशनल हो गए है। वैसे भी सलमान की फिल्में सिंगल स्क्रीन में खूब व्यवसाय करती हैं। 
ये भी पढ़ें
मैं पहले हिन्दुस्तान का भाई हूं : सलमान खान