1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. antim the final truth salman khan new look out film trailer release on 25 october
Written By
पुनः संशोधित: शनिवार, 23 अक्टूबर 2021 (17:40 IST)

'अंतिम द फाइनल ट्रूथ' से सामने आया सलमान खान का नया पोस्टर, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर

सलमान खान और आयुष शर्मा की फिल्म 'अंतिम : द फाइनल ट्रूथ' के लिए प्रशंसकों और दर्शकों के बीच की प्रत्याशा चरम पर है, और कई गुना बढ़ ही रही है। यह फिल्म अपनी घोषणा के वक्त से ही चर्चा में हैं।

 
इस फिल्म में आयुष शर्मा गैंगस्टर के किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं सलमान खान एक सिख पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिखेंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म में आयुष शर्मा लीड रोल में हैं जबकि सलमान का एक विस्तारित कैमियो रहेगा।
 
इस फिल्म के कई पोस्टर रिलीज किए जा चुके है, जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है। अब फिल्म से सलमान खान का एक और पोस्टर सामने आया है। इस पोस्टर में सलमान का दबंग  अंदाज नजर आ रहा है। साथ ही इस फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट भी सामने आ गई है।
 
पोस्टर में सलमान खान अपने शर्ट की स्लीव्स ऊपर करते हुए दिख रहे हैं। उनके चेहरे पर गुस्सा झलक रहा है। सलमान खान का यह पंजाबी लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है। 
 
‍इस फिल्म का ट्रेलर सोमवार यानि 22 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। बताया जा रहा है कि सलमान खान 25 अक्टूबर को बांद्रा में गैटी-गैलेक्सी थिएटर में ट्रेलर लॉन्च करेंगे। थिएटरों के मालिक ने सलमान खान के इस फैसला का स्वागत किया है और इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। 
 
फिल्म 'अंतिम' एक थिएट्रिकल रिलीज होगी और 26 नवंबर, 2021 को बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है। सलमान खान, आयुष शर्मा और महिमा मकवाना द्वारा अभिनीत, 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित है, सलमा खान द्वारा निर्मित और सलमान खान फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत की गई है।
 
ये भी पढ़ें
जब रेस्टोरेंट के बाथरूम से निकलकर पैंट चढ़ाना भूल गई थीं मलाइका अरोरा