शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Saif Ali Khan trolled for saying hes a victim of nepotism
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 जुलाई 2020 (15:14 IST)

सैफ अली खान ने कहा ‘मैं भी हो चुका Nepotism का शिकार’, तो ट्रोलर्स ने यूं लिए मजे

सैफ अली खान ने कहा ‘मैं भी हो चुका Nepotism का शिकार’, तो ट्रोलर्स ने यूं लिए मजे - Saif Ali Khan trolled for saying hes a victim of nepotism
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर बहस जारी है। लोगों ने सोशल मीडिया पर करण जौहर और सलमान खान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, जो नेपोटिज्म को बढ़ावा देते रहे हैं। इस बीच सैफ अली खान के एक बयान को लेकर लोग उन्हें ट्विटर पर खूब ट्रोल कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने कहा कि वह खुद भी नेपोटिज्म का शिकार हो चुके हैं।

दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सैफ अली खान ने कहा, “नेपोटिज्म का शिकार तो मैं भी हुआ हूं। लेकिन किसी को भी इसमें दिलचस्पी नहीं है। बिजनेस ऐसे ही चलता है। मैं अब नाम तो नहीं लूंगा लेकिन कई बार ऐसा होता था कि किसी के पिता का फोन आता था कि इसे फिल्म में मत लेना। ये सब होता रहता है और मेरे साथ भी हुआ है।”

बता दें, सैफ बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के बेटे हैं, ऐसे में उनका यह बोलना कि ‘वे भी नेपोटिज्म का शिकार हुए हैं’ लोगों को पसंद नहीं आया और उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। सोशल मीडिया पर उनपर बनाए गए मीम्स की बाढ़ आ गई है। देखें कुछ मजेदार मीम्स-











लोग उन्हें उनके नैशनल अवॉर्ड की याद भी दिलाने लगे, जो उन्हें फिल्म 'हम तुम' के लिए मिला था।


वर्क फ्रंट की बात करें तो सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ में सैफ भी कैमियो रोल में दिखेंगे। फिल्म में सुशांत के अपोजिट संजना संघी नजर आएंगी। फिल्म को डिज्नी-हॉटस्टार पर 24 जुलाई को रिलीज किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें
अनुष्का शर्मा का खुलासा, शादी के पहले 6 महीने में ‍पति विराट कोहली के साथ बिताए थे सिर्फ 21 दिन