• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Saif Ali Khan, The Kapil Sharma Show, Bhoot Police, Lock Down, Kareen Kapoor Khan
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 सितम्बर 2021 (13:41 IST)

सैफ अली खान ने कपिल शर्मा के शो में कही ऐसी बात, दंग रह गए सभी जवाब सुनकर

Saif Ali Khan ने The Kapil Sharma Show में बताया कि LockDown में क्या किया, Kareen Kapoor Khan को आ सकती है शर्म - Saif Ali Khan, The Kapil Sharma Show, Bhoot Police, Lock Down, Kareen Kapoor Khan
सैफ अली खान और अर्जुन कपूर अपनी फिल्म 'भूत पुलिस' के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो में पहुंचे। आदत के अनुसार कपिल ने आड़े-तिरछे सवाल पूछना शुरू किए। सैफ साहब भी मूड में आ गए और एक सवाल का उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि सभी को अपनी हंसी रोक पाना मुश्किल हो गया। 
 
कपिल ने सैफ से पूछा कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने क्या-क्या किया? सैफ ने कहा- पहले लॉकडाउन के दौरान मैंने फ्रेंच और कुकिंग सीखी।  इसके बाद सैफ ने जो कहा वो गजब का जवाब था। 
सैफ ने कहा कि दूसरे लॉकडाउन में बच्चा कर लिया। गौरतलब है कि हाल में करीना ने दूसरे बेटे को जन्म दिया है। सैफ के दो बच्चे अमृता सिंह और दो बच्चे करीना कपूर खान से हैं। 
 
जहां तक भूत पुलिस का सवाल है तो यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। इसमें सैफ, अर्जुन, यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडिस हैं। यह एक हॉरर-कॉमेडी मूवी है। 
ये भी पढ़ें
समुंदर किनारे मोनालिसा का हॉट अंदाज कर देगा घायल