मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Chhorii, First Look Nusharat Bharucha, Amazon Prime Video
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 सितम्बर 2021 (11:29 IST)

अमेज़न प्राइम वीडियो ने अपनी आगामी हॉरर मूवी 'छोरी' की भयानक झलक दिखलाई

अमेज़न प्राइम वीडियो ने अपनी आगामी हॉरर मूवी 'छोरी' की भयानक झलक दिखलाई - Chhorii, First Look Nusharat Bharucha, Amazon Prime Video
अमेज़न प्राइम वीडियो ने अपनी आगामी ओरिजिनल हॉरर मूवी 'छोरी' के अंदरूनी संसार की एक झलक दिखलाई। यह फिल्म हैलोवीन जैसी भयानक भले ही न हो, लेकिन इसकी दिल दहला देने वाली पहली डरावनी झलक यकीनन रीढ़ में सिहरन पैदा कर देगी। जब पहली झलक ही आपको इतना खौफनाक अनुभव दे रही है, तो आप केवल सोच ही सकते हैं कि फिल्म दर्शकों के सामने कैसागजब ढाने जा रही है! 
 
दर्शक अमेज़न ओरिजिनल मूवी 'छोरी' को देखने के लिए बेताब हैं, जो आगामी नवंबर में दर्शकों को अभूतपूर्व ढंग से डराने के लिए तैयार है। 
 
हॉरर फिल्म के प्रेमी दर्शक एक रोमांचक सफर के लिए कमर कस चुके हैं और हमें यकीन है कि यह मोशन पोस्टर देखने के बाद आज की रात वे लाइट ऑन करके ही सोएंगे!
 
छोरी के बारे में
छोरी एक हॉरर फिल्म है, जिसे विशाल फुरिया ने निर्देशित किया है तथा फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विक्रम मल्होत्रा, जैक डेविस और शिखा शर्मा हैं। सुपरहिट मराठी फिल्म लपछापी की रीमेक इस फिल्म में मीता वशिष्ठ, राजेश जायस, सौरभ गोयल और यानिया भारद्वाज के साथ नुसरत भरूचा मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
 
छोरी एबंडेंशिया एंटरटेनमेंट के साइक (हॉरर और पैरानॉर्मल जॉनर पर केंद्रित एक वर्टिकल) और लॉस एंजिल्स स्थित क्रिप्ट टीवी के बीच हुई पहली सहभागिता के रूप में पेश है। क्रिप्ट टीवी- द लुक-सी, द बर्च, सनी फैमिली कल्ट और द थिंग इन द अपार्टमेंट जैसे शो के साथ डर का नया ब्रांड पेश करने के लिए मशहूर है।
ये भी पढ़ें
आयुष्मान खुराना को इस वजह से पसंद नहीं बर्थडे सेलिब्रेट करना