1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Kangana Ranaut, Javed Akhtar, Court Case
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 सितम्बर 2021 (13:09 IST)

कंगना रनौट कोर्ट में नहीं हुईं पेश, वकील ने कहा कोविड के लक्षण

बॉलीवुड एक्ट्रेस को मानहानि मामले में आज मुंबई में कोर्ट मे पेश होना था, लेकिन वे नहीं आईं। अंधेरी स्थित मजिस्ट्रेट कोर्ट में उनके पेश न होने पर  वकील ने कहा कि कंगना की तबियत ठीक नहीं है। उनमें कोविड के लक्षण हैं। 
 
बता दें कि जावेद अख्तर ने अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष कंगना के खिलाफ आपराधिक मानहानि की शिकायत दाखिल की थी, जिसमें कंगना पर टीवी साक्षात्कारों के दौरान अख्तर के खिलाफ कथित रूप से मानहानिकारक तथा बेबुनियाद टिप्पणियां करने का आरोप लगाया गया था।
 
जावेद अख्तर ने कंगना पर आरोप लगाया था कि एक्ट्रेस ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान उन पर झूठा आरोप लगाया था कि उन्होंने रितिक रोशन के खिलाफ दर्ज मामला वापस लेने के लिए कंगना को धमकाया था। इतना ही नहीं, जावेद अख्तर ने अपनी शिकायत में ये भी कहा कि कंगना ने उन्हें सुसाइड गैंग का हिस्सा कहा था।
ये भी पढ़ें
हिंदी के मुहावरे, बड़े ही बावरे हैं : वायरल हो रही है यह मजेदार वार्ता