• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. saif ali khan remove kareena name tattoo from his hand users react
Last Modified: मंगलवार, 14 मई 2024 (16:38 IST)

Saif Ali Khan ने हटवाया करीना के नाम का टैटू, यूजर्स बोले- तीसरी शादी की तैयारी...

saif ali khan remove kareena name tattoo from his hand users react - saif ali khan remove kareena name tattoo from his hand users react
Saif Ali Khan Tattoo: करीना कपूर और सैफ अली खान बॉलीवुड के पावर कपल में से एक हैं। दोनों की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आती हैं। दो बच्चों के पैरेंट्स करीना और सैफ पब्लि‍कली एक दूसरे के प्रति अपना प्यार जाहिर करने से कभी नहीं चुकते हैं। सैफ ने शादी से पहले करीना के नाम का टैटू भी हाथ पर बनवाया था। 
 
लेकिन अब सैफ अली खान ने अपने हाथ पर बने करीना के नाम के टैटू को चेंज कर दिया है। इसकी जगह सैफ ने दूसरा टैटू बनवा लिया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फैंस सोच रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि सैफ ने करीना का नाम मिटा दिया। 
 
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'बस अब वक्त आ गया है।' एक अन्य ने लिखा, 'लगता है तलाक की तैयारी है।' एक यूजर ने लिखा, 'एक और शादी की तैयारी है क्या।' 
 
बताया जा रहा है कि सैफ अली खान ने अपने नए प्रोजेक्ट के लिए हाथ पर बने टैटू को चेंज किया है। वह जिस कैरेक्टर को निभाने वाले हैं उसके लिए स्पोर्टी टैटू चाहिए था। शूटिंग खत्म होने के बाद सैफ इस टैटू को हटा देंगे, जिसके बाद करीना का नाम फिर से उनके हाथ पर दिखेगा। 
 
ये भी पढ़ें
उड़ने की आशा : नेहा हरसोरा ने अपने किरदार को लेकर की बात, बताया क्या है समानता