शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. saif ali khan birthday
Written By

सैफ के जन्मदिन पर हो रहा बड़ा जश्न, इनके साथ मना रहे बर्थडे

सैफ के जन्मदिन पर हो रहा बड़ा जश्न, इनके साथ मना रहे बर्थडे - saif ali khan birthday
नवाबी सैफ अली खान का 16 अगस्त को जन्मदिन है। सैफ आज 48 वर्ष के हो गए हैं। इस खास मौके पर सैफ के पूरे परिवार ने रात ही में जश्न मना लिया। अब शुरुआत ऐसी है तो पूरा दिन तो बहुत धमाकेदार होने वाला है। 
 
सैफ के जन्मदिन पर पत्नी करीना के साथ परिवार के सदस्यों ने भी इस मौके को एंजॉय किया। इसकी प्लानिंग भी करीना ने की थी। इस खास मौके पर करीना, सोहा, कुणाल खेमु, सारा अली खान, इब्राहम खान, करिश्मा कपूर और कई लोग मौजुद थे। 
 
इस खास मौके के कई पिक्चर्स भी सामने आए हैं। सोहा अली खान ने भी पार्टी की एक धमाकेदार पिक्चर पोस्ट की। साथ ही सैफ अली खान के अकाउंट से भी पार्टी की कई फोटोज़ और वीडियोज़ शेयर की गई हैं। इसमें खूबसूरत केक के पिक्चर्स भी हैं जिस पर 'हैप्पी बर्थडे सैफू' लिखा है। करीना और सैफ बहुत ही हॉट लग रहे थे। 
 
 
करीना कपूर ने ब्लैक टॉप और ग्रे फ्लेयर्ड पैंट पहन रखी थी जिसमें वे काफी हॉट लग रही थीं। साथ ही सैफ ने व्हाइट लुक अपना रखा था और साथ में रेड कैप। बर्थडे पर सैफ अलग ही चमक रहे थे। इस मौके पर करिश्मा कपूर ने भी सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की। 
ये भी पढ़ें
पिता ने बेटे को कुछ ऐसे समझाया पढ़ाई का महत्व