शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. John Abraham
Written By

जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते का बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा पहला दिन

जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते का ट्रेलर बी और सी सेंटर्स तथा सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर की ऑडियंस को काफी पसंद आया था और इस दर्शक वर्ग ने फिल्म को भी हाथों हाथ लिया। 
 
पहले दिन का कलेक्शन 20.52 करोड़ रुपये है और यह जॉन अब्राहम की किसी भी फिल्म का पहले दिन का सर्वाधिक कलेक्शन है। 

 
फिल्म की कहानी घिसी-पिटी है, लेकिन इस दर्शक वर्ग को इसी तरह की फिल्म पसंद है। फिल्म ने बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के भीतरी इलाकों में पहले दिन शानदार प्रदर्शन किया। 
 
15 अगस्त की छुट्टी होने के कारण मल्टीप्लेक्स में भी थोड़ा अच्छा रिस्पांस मिला है, लेकिन मल्टीप्लेक्स के दर्शक इसे शायद ही पसंद करें। 
 
फिल्म ने तगड़ी ओपनिंग ली है और यह देखना दिलचस्प रहेगा कि यह रफ्तार आने वाले दिनों में कायम रहेगी या नहीं। 
 
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार की गोल्ड का बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा पहला दिन