‘दबंग 3’ में होगा मांजरेकर परिवार का ऑन-स्क्रीन रीयूनियन, माता-पिता संग ड्रीम डेब्यू करेंगी सई
डायरेक्टर महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर, सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘दबंग 3’ के साथ अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। सई, सलमान खान के अपोजिट अपने ड्रीम डेब्यू के लिए काफी उत्साहित हैं। अब खबर ये आ रही है कि ‘दबंग 3’ में सई अपने माता-पिता के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘दबंग 3’ में चुलबुल पांडे की ‘दबंग’ से पहले की कहानी दिखाई जाने वाली है। फिल्म में सई सेकेंड फीमेल लीड प्ले कर रही हैं। सई का किरदार सलमान के युवा किरदार की लव इंट्रेस्ट का होगा।
महेश मांजरेकर ‘दबंग 3’ में सोनाक्षी सिन्हा के किरदार रज्जो के पिता और शराबी हरिया की भूमिका को दोहराते हुए नजर आएंगे, वहीं मांजरेकर की पत्नी मेधा मांजरेकर ही फिल्म में उनकी पत्नी की भूमिका निभाती दिखेंगी। रिपोर्ट के मुताबिक, मेधा मांजरेकर को हरिया की पत्नी की भूमिका में चुनने का सुझाव भी सलमान खान का ही था। अब ये फिल्म एक तरह से मांजरेकर परिवार के लिए ऑन-स्क्रीन रीयूनियन बन गई है।
अपने माता-पिता के साथ काम करने के सवाल पर सई मांजरेकर कहती हैं, “मेरे पिता के साथ फिल्म ‘दबंग 3’ के जो सीन हैं, उनमें मेरी मां भी हैं। ये सोचकर ही मेरे चेहरे पर मुस्कान दौड़ जाती है कि मैं अपने माता-पिता के साथ फिल्म कर रही हूं। मैं अपनी डेब्यू फिल्म में इससे बेहतर की उम्मीद नहीं कर सकती थी।”
‘दबंग 3’ को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं और ये फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है।-