शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. prabhudeva will dance with salman khan in dabangg 2 song munna badnaam
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 नवंबर 2019 (11:48 IST)

दबंग 3 में 'मुन्ना बदनाम' गाने पर सलमान खान के साथ डांस करते हुए नजर आएंगे प्रभुदेवा

दबंग 3 में 'मुन्ना बदनाम' गाने पर सलमान खान के साथ डांस करते हुए नजर आएंगे प्रभुदेवा - prabhudeva will dance with salman khan in dabangg 2 song munna badnaam
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'दंबग 3' इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही है वैसे-वैसे फिल्म से जुड़ी कई बातें भी सामने आ रही है। काफी समय से चर्चा थी की फिल्म के गाने 'मुन्ना बदनाम' में सलमान खान और वरीना हुसैन ही ठुमके लगाते नजर आने वाले हैं।

लेकिन अब खबर आ रही है कि इस गाने में फिल्म के निर्देशक प्रभु देवा भी सलमान खान के साथ नाचते नजर आएंगे। गाना शूट करने के समय इस बात का कोई प्लान नहीं था लेकिन सलमान खान ये चाहते थे कि ऐसा हो। 
 
इससे पहले फिल्म वांटेड में भी प्रभुदेवा सलमान खान के साथ 'मेरा ही जलवा' गाने पर डांस करते नजर आए थे। तब भी और अब भी प्रभुदेवा सलमान खान के कहने पर गाने में शामिल होने को राजी हुए हैं। सॉन्ग के विडियो में दोनों ब्लैक जैकेट में दिखाई देंगे। इस गाने की कोरियोग्राफ वैभवी मर्चेंट ने किया है।
 
सलमान खान की हिट फ्रेंचाइजी दबंग की पिछली दोनों फिल्में सुपरहिट हुई थीं। दबंग 3 इसी साल 20 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा के अलावा सई मंजरेकर और किच्चा सुदीप मुख्य किरदार में नजर आएंगे।
 
ये भी पढ़ें
न हिरानी, न एटली, इस डायरेक्टर की फिल्म करेंगे शाहरुख खान!