• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kareena kapoor said no to saif ali khan wedding proposal twice
Written By

करीना कपूर ने दो बार ठुकराया था सैफ अली खान का प्रपोजल, एक्ट्रेस ने बताया दिलचस्प किस्सा

करीना कपूर ने दो बार ठुकराया था सैफ अली खान का प्रपोजल, एक्ट्रेस ने बताया दिलचस्प किस्सा - kareena kapoor said no to saif ali khan wedding proposal twice
करीना कपूर और सैफ अली खान 7 सालों से साथ में सुखी वैवाहिक जीवन बिता रहे हैं। दोनों का एक बेटा तैमूर अली खान भी है। जितनी ही प्यारी इनकी शादी चल रही है उतना ही प्यारा था सैफ का शादी के लिए प्रपोज़ करना और करीना का उनको दो बार रिजेक्ट करना।

 
करीना कपूर ने बताया कि सैफ और वे यशराज फिल्म्स की फिल्म टशन में काम कर रहे थे और उसी दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ा। सैफ ने तुरंत ही करीना को शादी के लिए प्रपोज़ कर दिया। करीना कपूर ने उस वक्त सैफ के प्रपोज़ल को सीरियसली नहीं लिया। उस वक्त दोनों ग्रीस में शूट कर रहे थे। 
 
इसके बाद लद्दाख में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई और सैफ ने बेबो से वापस वही सवाल किया। करीना का जवाब था- हम एक-दूसरे को ठीक से नहीं जानते हैं। पहले हमें एक-दूसरे को अच्छे से जान लेना चाहिए। इसका मतलब था कि बेबो ने ना नहीं की थी लेकिन बेबो ने हां भी नहीं की थी।
 
करीना कपूर ने शादी के बाद फिल्मों से ब्रेक लेने के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि मैंने जीवन का सबसे अच्छा फैसला लिया। मुझे पता था कि मेरी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ बिल्कुल अलग होगी। लेकिन मैंने सैफ से पहले ही बोल दिया था कि मैं काम करना कभी बंद नहीं करूंगी और उसने कहा कि तुम्हें छोड़ना भी नहीं चाहिए।'
 
सैफ, करीना से 10 साल बड़े हैं। दोनों ने पहले कोर्ट मैरिज की थी। करीना कपूर ने अपनी शादी को लेकर कहा था कि पहले वो दोनों घर से भागने वाले थे क्योंकि वे अपनी शादी को पूरी तरह से प्राइवेट रखना चाहते थे।
ये भी पढ़ें
मैं 100 Kiss भेज रहा हूं : यह Romantic Joke है बहुत करारा, उड़ा देगा आपके भी होश