शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Saiee Manjrekar childhood photo with Salman Khan goes viral
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019 (16:49 IST)

सलमान खान संग सई मांजरेकर के बचपन की तस्वीर हुई वायरल, एक्ट्रेस ने बताई इसके पीछे की कहानी

सलमान खान संग सई मांजरेकर के बचपन की तस्वीर हुई वायरल, एक्ट्रेस ने बताई इसके पीछे की कहानी - Saiee Manjrekar childhood photo with Salman Khan goes viral
सलमान खान की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘दबंग 3’ इस साल क्रिसमस के दौरान रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के साथ डायरेक्टर महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। जहां, सई की उम्र मात्र 21 साल है, वहां सलमान 53 साल के हैं। इस अनोखी जोड़ी को बड़े पर्दे को देखने के लिए फैंस बेताब हैं। इस बीच सई के बचपन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसमें वो सलमान खान के साथ नजर आ रही हैं।
 


अब खुद सई मांजरेकर ने आगे आकर इस तस्वीर के पीछे की कहानी बताई है। सई ने बताया है कि ये तस्वीर काफी पुरानी है और सलमान खान के घर की है। उनके पिता महेश मंजरेकर जब सलमान खान से मिलने उनके घर गए थे तो जिद करके वो भी उनके साथ सलमान से मिलने चली आईं। सई ने बताया कि सलमान खान के घर पर जब उन्हें भूख लगी तो सलमान सर ने उन्हें ढेर सारी चॉकलेट्स दी, जिनके रैपर उन्होंने कई सालों तक संभाल कर रखे। यह तस्वीर पहले मेरे इंस्टाग्राम से शेयर की गई थी। शायद यह तस्वीर वहीं से वायरल हई है।
 

प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘दबंग 3’ 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में सलमान फिर से चुलबुल पांडे के किरदार में नजर आएंगे और सोनाक्षी सिन्हा उनकी पत्नी के किरदार में होंगी। वहीं, सई को चुलबुल पांडे की टीएनएज प्यार के रूप में दिखाया गया है। फिल्म में विलेन की भूमिका इस बार सुदीप किच्चा निभा रहे हैं।