रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. disha patani is not afraid of salman khans stardom
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 दिसंबर 2019 (15:27 IST)

क्या सलमान खान के स्टारडम से डरती हैं दिशा पाटनी? एक्ट्रेस ने दिया यह जवाब

क्या सलमान खान के स्टारडम से डरती हैं दिशा पाटनी? एक्ट्रेस ने दिया यह जवाब - disha patani is not afraid of salman khans stardom
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने सलमान खान के साथ फिल्म भारत में काम किया था। वह अब सलमान के साथ फिल्म 'राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में काम कर रही हैं। दिशा ने सलमान के साथ दोबारा काम करने पर अपने विचार सामने रखे हैं।

दिशा पाटनी से जब पूछा गया कि क्या उन्हें ऐसा लगता है कि सलमान खान उन्हें फिल्म में ओवरशैडो कर देंगे? इस पर दिशा ने कहा की सलमान खान जैसे सुपरस्टार के साथ करना उनके लिए काफी बड़ी बात है और वह यह अवसर मिलने से काफी खुश हैं। 
 
दिशा ने बताया कि उन्हें कभी भी सलमान खान के स्टारडम का डर नहीं हुआ। उन्होंने कहा, नहीं मुझे नहीं लगता कि फिल्म एक सुपरस्टार से ओवरशैडो होने के बारे में है, सच तो ये है कि मुझे लकी महसूस होता है, कि मुझे ये अवसर मिला कि मैं उनके साथ काम कर सकूं।

सलमान से ओवरशैडो होने के बारे में मेरे दिमाग में कभी विचार तक नहीं आया, मेरे लिए सलमान के साथ स्क्रीन शेयर करना खुद में एक बड़ी बात है। मैं फिल्म भारत में एक छोटा सा किरदार करके भी काफी खुश थी, और अब सलमान खान के साथ पूरी फिल्म में नजर आना मेरे लिए सपना सच होने जैसा है, मैं अपना बेस्ट देने की पूरी कोशिश कर रही हूं।
 
गौरतलब है कि प्रभुदेवा के निर्देशन में बन रही फिल्म राधे मोस्ट वॉन्टेड भाई में सलमान और दिशा के अलावा रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी अहम किरदार निभाएंगे। यह फिल्म साल 2020 में ईद के मौके पर रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की जोड़ी फिर मचाएगी धूम, रोमांटिक फिल्म में साथ आ सकते हैं नजर