बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. akshay kumar reacts laxmmi bomb clash with salman khan radhe on eid 2020
Written By

ईद 2020 पर सलमान की 'राधे' से 'लक्ष्मी बम' की टक्कर पर अक्षय कुमार बोले- पहले मैं आया हूं

ईद 2020 पर सलमान की 'राधे' से 'लक्ष्मी बम' की टक्कर पर अक्षय कुमार बोले- पहले मैं आया हूं - akshay kumar reacts laxmmi bomb clash with salman khan radhe on eid 2020
अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बम' और सलमान खान की फिल्म 'राधे योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई' 2020 में ईद पर रिलीज होने जा रही है। दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराने के लिए तैयार हैं। दोनों फिल्मों के टकराने पर हाल ही में अक्षय कुमार ने प्रतिक्रिया दी है।


अक्षय कुमार ने कहा, 'पहले मैं आया हूं लेकिन कोई भी आ सकता है, इसमें कुछ भी गलत नहीं है। ईद का दिन है, दो फिल्में आ सकती हैं, क्यों नहीं आ सकती साथ में?'
 
सलमान अपनी टीम के साथ फिल्म 'राधे योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई' को 2020 में ईद पर रिलीज को लेकर चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान फिल्म 'लक्ष्मी बम' के प्रोड्यूसर्स ने फिल्म को ईद पर रिलीज करने की घोषणा की। इसके बाद सलमान खान ने भी अपनी फिल्म को ईद पर रिलीज करने की घोषणा की। 
 
राधे में सलमान खान के साथ दिशा पाटनी और रणदीप हुड्डा विलेन के रोल में नजर आएंगे। इसके अलावा जैकी श्रॉफ भी अहम किरदार में होंगे। फिल्‍म का निर्देशन प्रभुदेवा करेंगे। 
 
वहीं अक्षय की फिल्म 'लक्ष्मी बम' को राघव लॉरेंस निर्देशित कर रहे हैं। यह फिल्म साउथ की सुपरहिट हॉरर फिल्म 'कंचना' की हिन्दी रीमेक है। फिल्म में कियारा आडवाणी भी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगी।
ये भी पढ़ें
तुम से बड़ा गधा मैंने आज तक नहीं देखा : वकीलों के पंगे का चटपटा चुटकुला