• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. brahmastra stars ranbir kapoor and alia bhatt were about to do a film with sanjay leela bhansali named balika badhu
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 दिसंबर 2019 (11:01 IST)

ब्रह्मास्त्र से पहले भंसाली की इस फिल्म में साथ नजर आने वाली थी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी

ब्रह्मास्त्र से पहले भंसाली की इस फिल्म में साथ नजर आने वाली थी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी - brahmastra stars ranbir kapoor and alia bhatt were about to do a film with sanjay leela bhansali named balika badhu
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्द ही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को लेकर इनके फैंस में अभी से ही काफी क्रेज है। इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं।

 
लेकिन इस फिल्म के पहले भी रणबीर और आलिया एक साथ काम करने वाले थे। लेकिन ये फिल्म बनते-बनते रह गई। दरअसल, रणबीर कपूर ने एक पुराने इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है वो और आलिया भट्ट निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बालिका वधू' में काम करने वाले थे। 
रणबीर ने बताया कि वे जब 20 साल के और आलिया 12 साल की थी, उस वक्त दोनों को भंसाली की फिल्म में कास्ट किया गया था। दोनों ने इसके लिए फोटोशूट भी करवाया था। इंटरव्यू के मुताबिक संजय लीला भंसाली अपने अंदाज में बालिका वधू की कहानी सिल्वर स्क्रीन पर दिखाने की तैयारी में थे। 
 
इसके लिए रणबीर ने काफी मेहनत भी की थी। हालांकि ये फिल्म बन नहीं सकी। लेकिन अब रणबीर और आलिया 'ब्रह्मास्त्र' में साथ नजर आने वाले हैं। यह फिल्म साल 2020 में रिलीज होगी। इस फिल्म में रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय भी अहम रोल में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
शाहिद कपूर की 'जर्सी' में हुई पिता पंकज कपूर की एंट्री, निभाएंगे यह किरदार!