शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. pati patni aur woh actress ananya panday wants salman khan as pati and woh
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019 (06:08 IST)

सलमान खान को पति बनाना चाहती हैं 21 साल की ये एक्ट्रेस

सलमान खान को पति बनाना चाहती हैं 21 साल की ये एक्ट्रेस - pati patni aur woh actress ananya panday wants salman khan as pati and woh
बॉलीवुड सुपरस्टार की लोकप्रियता जितनी फैंस के बीच है, उतना ही उनका क्रेज कई एक्ट्रेसेस पर है। सलमान खान 53 साल के हो चुके हैं, लेकिन अभी तक उन्‍होंने शादी नहीं की है। सलमान का नाम बॉलीवुड की कई हसिनाओं से जुड़ चुका है। ऐश्वर्या से लेकर कैटरीना सभी के साथ सलमान के अफेयर की चर्चाएं खूब रहीं।

अब हाल ही में बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकीं 21 साल की एक्ट्रेस ने सलमान खान को लेकर अपनी खास इच्छा जाहिर की है। यह अभिनेत्री कोई और नहीं चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे हैं। अनन्या पांडे सलमान खान को अपना पति और वो दोनों बनाने की चाहत रखती हैं।

हाल ही में एक इंटरव्यू में अनन्या पूछा गया कि किसे वह 'पति' और 'वो' बनाना चाहेंगी? जवाब में अभिनेत्री ने कहा, 'सलमान को वह अपना 'पति' बनाना चाहती हैं। सलमान जुड़वा में थे इसलिए वह उन्हें 'वो' भी बनाना चाहती हैं।' 
 
बता दें कि सलमान और अनन्या की उम्र में काफी अंतर है। सलमान 53 के हैं जबकि अनन्या 21 की। यानी कि अनन्या सलमान से उम्र में 32 साल छोटी हैं।
ये भी पढ़ें
हैदराबाद एनकाउंटर : बॉलीवुड सितारों ने यूं जाहिर की खुशी