शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. neha kakkar angry on kiku sharda and gaurav gera for make her fun of singing and height in tv show
Written By
Last Updated : गुरुवार, 5 दिसंबर 2019 (18:02 IST)

कॉमेडियन ने उड़ाया नेहा कक्कड़ के छोटे कद का मजाक, सोशल मीडिया पर सिंगर ने लगाई क्लास

कॉमेडियन ने उड़ाया नेहा कक्कड़ के छोटे कद का मजाक, सोशल मीडिया पर सिंगर ने लगाई क्लास - neha kakkar angry on kiku sharda and gaurav gera for make her fun of singing and height in tv show
अपने गानों से लाखों दिलों को जीतने वाली सिंगर नेहा कक्कड़ अपने क्यूट अंदाज के लिए जानी जाती हैं। लेकिन हाल ही में नेहा ने अपना मजाक बनाने पर कॉमेडियन किकु शारदा और गौरव गेरा पर गुस्सा जाहिर किया है।

दरअसल, एक कॉमेडी शो में किकु शारदा और गौरव गेरा ने अपनी कॉमेडी में नेहा कक्कड़ के गाने और उनके छोटे कद का मजाक बनाया। जिसके बाद नेहा कक्कड़ के सोशल मीडिया पर किकु शारदा और गौरव गेरा पर गुस्सा जाहिर किया है। 
 
नेहा कक्कड़ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी में एक पोस्ट करते हुए लिखा, 'शर्म आनी चाहिए उन लोगों को जो इस तरह का अपमानजनक और नकारात्मक कंटेंट तैयार करते हैं। मेरे लोग मुझे जानते हैं कि मुझ पर आधारित कॉमेडी को मैं कितना पसंद करती हूं, लेकिन ये कॉमेडी बेहद बेहूदा है। अगर आप मुझसे ज्यादा ही नफरत करते हैं तो मेरा नाम लेना, मेरे गानों का आनंद लेना और गाने पर डांस करना बंद कर दें।'

नेहा कक्कड़ के अलावा उनके भाई टोनी कक्कड़ ने भी बहन का मजाक बनाने पर सोशल मीडिया के जरिए किकु शारदा और गौरव गेरा पर गुस्सा निकाला। टोनी कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर नेहा के मजाक बनाने वाले किकु शारदा और गौरव गेरा के कॉमेडी वीडियो को साझा किया। 
 
इस वीडियो के कैप्शन में टोनी ने लिखा, 'आप छोटे शहर से आने वाली लड़की का मजाक कैसे बना सकते हो, जिसने मेहनत करके अपनी जिंदगी में ढेर सारी उपलब्धियां हासिल की हों। छोटे कद की लड़की होने के कारण मेरे बहन को बहुत परेशानियां झेली पड़ी हैं। क्या तुम्हें इस बात का एहसास है कि जब किसी इंसान के शरीर का मजाक बनाया जाता है तो वह कैसा महसूस करता है?

बता दें एक कॉमेडी शो में डॉक्टर बनें कॉमेडियन कीकू शारदा और नर्स बनें गौरव गेरा एक छोटे कद की लड़की का मजाक उड़ाते हैं। वह लड़की खुद को नेहा शक्कर बताती है। लड़की किसी इलाज के लिए डॉक्टर के पास आई है और बात-बात पर सेल्फीज लिए जा रही है।
 
शो में कीकू और गौरव मिलकर 'नेहा शक्कर' का मजाक उड़ाते हैं। शो में कीकू ना सिर्फ उनके चेहरा या कद का बल्क‍ि उनके टैलेंट का भी मजाक उड़ाते नजर आए।
 
ये भी पढ़ें
घर में सिर्फ 2 ही खटिया है : Gupta ji का यह चुटकुला बहुत बढ़िया है