शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Disha Patani reveals her bedroom secret
Written By
Last Updated : गुरुवार, 5 दिसंबर 2019 (16:52 IST)

दिशा पटानी ने खोले अपने बेडरूम सीक्रेट, बोलीं- इस तरह यादगार बनाती हूं अपनी हर रात

Disha Patani
बॉलीवुड की खूबसूरत और ग्लैमरस एक्ट्रेस दिशा पटानी अपनी बोल्ड तस्वीरों के कारण सुर्खियों में रहती हैं। वो कई ब्रान्ड्स का विज्ञापन भी करती हैं। एक्ट्रेस पोर्टिको न्यूयॉर्क कलेक्शन Just Us and Mix Don't Match का चेहरा हैं। अब दिशा पटानी ने अपने बेडरूम सीक्रेट का खुलासा किया है।
 


दिशा ने कहा, “पोर्टिको न्यूयॉर्क परिवार का हिस्सा बन कर मैं काफी खुश हूं। इसे यादगार रात बनाने के लिए और हर रात को ‘Just Us’ के साथ अपनी पहली रात की तरह जश्न मनाना ही मेरा बेडरूम सीक्रेट है।”
 


दिशा पटानी इनरवियर्स ब्रांड केल्विन क्लेन की ब्रांड अंबेसडर भी हैं। वह कंपनी का प्रमोशन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर करती रहती हैं।
 


वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो दिशा फिलहाल अपनी आगामी फिल्म ‘राधे’ की शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म में दिशा सुपरस्टार सलमान खान के अपोजिट नजर आएंगी। प्रभुदेवा के निर्देशन में बन रही ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी। दिशा ‘राधे’के अलावा ‘मलंग’ में भी नजर आएंगी।
(Photo: Instagram)
ये भी पढ़ें
गरम क्या है? : शराबी का यह चुटकुला गजब का है