गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. aditya roy kapur disha patani first look from malang is out
Written By
Last Modified: रविवार, 17 नवंबर 2019 (12:21 IST)

फिल्म 'मलंग' का फर्स्ट लुक आउट, आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी की दिखी शानदार केमेस्ट्री

फिल्म 'मलंग' का फर्स्ट लुक आउट, आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी की दिखी शानदार केमेस्ट्री | aditya roy kapur disha patani first look from malang is out
आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी स्टारर फिल्म 'मलंग' का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। फिल्म के निर्देशक मोहित सुरी ने मलंग का फर्स्ट लुक शेयर कर आदित्य को बर्थडे विश किया है।


फिल्म में आदित्य और दिशा की फ्रेश जोड़ी देखने लायक है। मोहित सुरी ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'चलो वापस कुछ मस्ती भरे वक्त के लिए गोवा चलें.... पागल आदि तुम्हें जन्मदिन की बधाई।' 
 
तस्वीर में आदित्य और दिशा एक पार्टी बैकड्रॉप में नज़र आ रहे है जो गोवा का दृश्य है। यह एक बेहद खूबसूरत और रोमांटिक तस्वीर है जिसमें दिशा और आदित्य की जोड़ी बिल्कुल परफ़ेक्ट नज़र आ रही है।
 
इस फिल्म में इसमें आदित्य और दिशा के अलावा अनिल कपूर, कुणाल खेमू और अमृता खानविलकर भी अहम किरदारों में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की अधिकांश शूटिंग गोवा में हुई है। वहीं कुछ हिस्से मॉरीशस में शूट किए गए हैं।
 
टी-सीरीज़ के भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव फिल्म्स के लव रंजन, अंकुर गर्ग और नॉर्दर्न लाइट्स एंटरटेनमेंट के जे शेवक्रमणी द्वारा निर्मित, यह फिल्म ‪14 फरवरी 2020‬ को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
मेरी बीवी कब सुधरेगी, बहुत मारती है : परमल बाबा का चुटकुला लाजवाब है