बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan Offers Dabangg 3 and Radhe To Film Distributors In A Package Deal Of 350 Crores
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 नवंबर 2019 (13:40 IST)

सलमान खान का डिस्ट्रीब्यूटर्स को ऑफर: 350 करोड़ रुपये में दबंग 3 और राधे की पैकेज डील!

सलमान खान
अपने दम पर सिनेमाघरों में पहले वीकेंड में भीड़ खींचने वाले स्टार्स में सलमान खान का नाम सबसे ऊपर है। वे
फिल्म को शानदार ओपनिंग तो दिला ही देते हैं। इसके बाद फिल्म का चलना या न चलना क्वालिटी पर निर्भर करता है। 
 
सलमान खान की फिल्म दबंग 3 बीस दिसम्बर को रिलीज होने वाली है जिसका निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है। सलमान ने डिस्ट्रीब्यूटर्स के आगे इसकी कीमत 200 करोड़ रुपये रखी है। 
डिस्ट्रीब्यूटर्स को यह कीमत बहुत ज्यादा लग रही है और वे हिचक रहे हैं। बात सलमान खान तक पहुंची तो उन्होंने एक पैकेज डील का ऑफर रखा। 
 
दबंग 3 के 6 महीने बाद सलमान की एक और फिल्म 'राधे' रिलीज होगी जिसे भी प्रभुदेवा ने निर्देशित किया है। सलमान ने दोनों फिल्मों की कीमत 350 करोड़ रुपये डिस्ट्रीब्यूटर्स के आगे रखी है। 
 
इस तरह की पैकेज डील आमतौर पर कॉरपोरेट हाउस करते रहे हैं और उसी तर्ज पर सलमान भी चल रहे हैं। सलमान की पैकेज डील का ऑफर डिस्ट्रीब्यूटर्स को सस्ता लग रहा है और संभव है कि वे इस पर सहमत हो जाएं।