• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. hrithik roshan reveals his mother watched super 30 nine times theatres
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 नवंबर 2019 (12:55 IST)

रितिक रोशन की मां ने 9 बार थिएटर में जाकर देखी 'सुपर 30'

Hrithik Roshan
बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया है। गणितज्ञ आनंद कुमार के रोल में जब रितिक रोशन ने बड़े पर्दे पर कदम रखा तो धमाका हो गया।


हाल ही में आनंद कुमार और रितिक रोशन ने फिल्म की सक्सेस का साथ में जश्न मनाया। इस मौके पर रितिक ने बताया कि उनकी मां ने 9 बार थिएटर में जाकर सुपर 30 देखी है।
 
Photo Credit- Twitter
रितिक रोशन ने कहा, 'एक खुशनुमा शाम। मेरी मां ने थिएटर में जाकर नौ बार 'सुपर 30' देखी है, लेकिन आनंद सर और उनके भाई प्रणव से मिलने का उन्हें कभी मौका नहीं मिला था। कल, हम सभी साथ बैठे और सुपर 30 के मुश्किल सफर को हमने मुस्कराते हुए याद किया और खूब हंसे।'
 
वहीं, आनंद कुमार ने कहा, इस कहानी को पब्लिक के बीच ले जाने के लिए मैं रितिक रोशन और सुपर 30 की पूरी टीम का बहुत आभारी हूं। रितिक जितने अच्छे इंसान हैं, उतने ही अच्छे अभिनेता हैं। इस भूमिका को सही-सही निभाने वाला मुझे कोई और नजर नहीं आया।
 
बता दें कि रितिक रोशन एक के बाद एक धमाकेदार फिल्में दे रहे हैं। हाल ही में उनकी फिल्म वॉर ने भी बॉक्स
ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। अब खबर है कि रितिक रोशन अपनी अगली फिल्म कृष 4 की तैयारी में लग गए हैं।