सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sachin jigars diwali song kill chori with shraddha kapoor and bhuvan bam released
Written By
Last Modified: रविवार, 31 अक्टूबर 2021 (12:31 IST)

सचिन-जिगर का नया दिवाली गाना 'किल छोरी' हुआ रिलीज, श्रद्धा कपूर के साथ नजर आए भुवन बाम

Sachin Jigar
बॉलीवुड की सुप्रसिद्ध संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर का नया गाना ‘किल छोरी’ रिलीज हो गया है। इस दिवाली गाने में श्रद्धा कूपर और यूट्यूबर भुवन बाम नजर आ रहे हैं। 

 
ऐश किंग और निकिता गांधी द्वारा गाए गए इस गाने को वायु ने लिखा है। यह गाना दिवाली में होनेवाली मस्तियों को दर्शाता है। गाने को लेकर सचिन-जिगर ने कहा, हम एक पेप्पी सॉन्ग लाना चाहते थे जिसमें 'किल छोरी' के साथ पार्टी वाइब भी हो। 
 
उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि श्रोता इस गाने से खुद को जरूर जोड़ पाएंगे और हमेशा की तरह हम पर अपना प्यार बरसाएंगे। यह ट्रैक बहुत ही दमदार है जो आपके मूड को तुरंत हल्का करेगा और फिर पार्टी का माहौल बना देगा। 
 
इस गाने को बनाते समय हमे खूब मजा आया। श्रद्धा और भुवन बम ने अपने चार्म से इस गाने में चार चांद लगा दिया है। हमारे श्रोताओं को आनेवाली दीपावली की ढ़ेर सारी शुभ कामनाएं।
 
फिल्म रूही, हम दो हमारे दो और भूत पुलिस के संगीत एल्बम के साथ सचिन-जिगर के लिए यह एक महत्वपूर्ण वर्ष रहा है। सचिन-जिगर की जोड़ी टेलीविजन की काफी चर्चित शख्सियत हैं। उन्होंने 5000 से अधिक टेलीविजन एपिसोड के लिए संगीत तैयार किया है।
 
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस की चपेट में आईं उर्मिला मातोंडकर, खुद को किया होम क्वारंटीन