रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. urmila matondkar tests covid positive
Written By
Last Modified: रविवार, 31 अक्टूबर 2021 (13:21 IST)

कोरोनावायरस की चपेट में आईं उर्मिला मातोंडकर, खुद को किया होम क्वारंटीन

Urmila Matondkar
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर कोरोनावायरस से संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके इस बाद की जानकारी फैंस को दी है। उर्मिला अपने घण पर ही क्वारंटीन है।

 
उर्मिला मातोंडकर ने लिखा, 'मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं। मैं ठीक हूं और फिलहाल खुद को होम क्वारंटीन में आइसोलेट कर लिया है। मेरा सभी से अनुरोध है कि जो भी लोग मेरे कॉन्टैक्ट में आए हैं वो सभी तुरंत अपना टेस्ट करा लें।
 
उर्मिला ने अपने फैंस से अपील करते हुए लिखा कि सभी से मेरा ये भी अनुरोध हैं कि दिवाली के खास मौके पर सभी अपना बेहद ख्याल रखे।
 
उर्मिला मातोंडर के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए फैंस उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। उर्मिला से पहले हाल ही में एक्ट्रेस पूजा बेदी और निशा रावल कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं।
 
बता दें कि उर्मिला मातोंडकर एक्ट्रेस होने के साथ ही नेता भी हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी और चुनाव भी लड़ा था। उर्मिला चुनाव हार गई थीं। पांच महीने में ही उर्मिला ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और पॉलीटिक्स से किनारा कर लिया था। 
 
ये भी पढ़ें
फिल्म 'रंगीला' के गाने में उर्मिला मातोंडकर ने जैकी श्रॉफ की बनियान पहन लगाई थी समंदर किनारे दौड़