शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sa re ga ma pa 2021 winner neelanjana won the trophy and 10 lac rupees
Written By
Last Modified: सोमवार, 7 मार्च 2022 (11:39 IST)

सारेगामापा 2021 की विनर बनीं नीलांजना, ट्रॉफी के सात इतने लाख रुपए का मिला इनाम

सारेगामापा 2021 की विनर बनीं नीलांजना, ट्रॉफी के सात इतने लाख रुपए का मिला इनाम | sa re ga ma pa 2021 winner neelanjana won the trophy and 10 lac rupees
सिंगिंग रियलिटी शो 'सारेगामापा' के इस सीजन को अपना विनर मिल गया है। पश्चिम बंगाल की नीलांजना इस शो की विजेता बनी हैं। नीलांजना को एक चमचमाती ट्रॉफी और 10 लाख रुपए का चेक इनाम के तौर पर दिया गया।

 
शो में राजश्री बाग फर्स्ट रनर अप और शरद शर्मा सेकेंड रनर अप रहे। राजश्री को पांच लाख रुपए और शरद शर्मा को 3 लाख रुपए का पुरस्कार दिया गया। नीलांजना की उम्र महज 19 साल हैं और वह सारेगामापा 2021 जीतकर बेहद खुश हैं। 
 
नीलांजना ने कहा, मेरे लिए यह एक ऐसा क्षण, जिसे वह कभी भुला नहीं सकती। इस सफर के दौरान मुझे हमारे जज और मेंटर से बहुत कुछ सीखने को मिला। साथ ही शो के दौरान सभी ज्यूरी सदस्यों से जो फीडबैक मिला, वह काफी प्रेरणादायक रहा। 
 
उन्होंने कहा, लेकिन इन सबसे बढ़कर मैं उन सभी अनमोल पलों को हमेशा संभाल कर रखूंगी, जो मैंने यहां पर बिताए। इस शो पर हर कोई मेरे लिए एक परिवार के सदस्य की तरह रहा। मुझे यह अवसर देने के लिए मैं जी टीवी का धन्यवाद करना चाहूंगी।
 
शो के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में नीलांजना, राजश्री और शरद ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से जनता का मन जीत लिया। ग्रैंड फिनाले में शो के अन्य प्रतिभागियों ने भी अपनी परफॉर्मेंस दी। शो के सीजन में टॉप 6 फाइनलिस्ट में जिन सदस्यों में अपनी जगह बनाई उनमें नीलांजना रे,शरद शर्मा, राजश्री बाग, संजना भट्ट, अनन्या चक्रवर्ती और स्निग्धजीत भौमिक शामिल थे।
ये भी पढ़ें
Happy Women's Day Joke : आज अंतर्राष्ट्रीय पुरुष मौन दिवस है